डीएनए हिंदी: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों का इस विश्व कप (FIFA World Cup) में शानदार प्रदर्शन रहा है और अब दोनों टीमें आज रात खिताब (FIFA WC Title) के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा. भारत में मौजूद फुटबॉल फैंस इस मुकाबले का लुत्फ, जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर उठा सकते हैं.
कतर में भी क्रोएशिया ने किया कमाल, मोरक्को को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है. 36 साल बाद विश्व कप के सूखे को खत्म करने के इरादे से कतर पहुंची अर्जेंटीना ने 6 बार फ्रांस को मात दी है तो कलियन एम्बापे और करीम बेंजेमा से सजी फ्रांस सिर्फ तीम बार जीत का स्वाद चख पाई है. दोनों के बीच 3 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. आज रात जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो अर्जेंटीना का पलड़ा भारी जरूर होगी.
फुटबॉल टीमों पर होगी करोड़ों की बारिश
रविवार को जीतने वाली टीम विश्व चैंपियन तो बनेगी ही साथ ही उनपर करोड़ों की बारिश होगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन टीम को लगभग 347 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. फाइनल में हारने वाली टीम को 248 करोड़. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 223 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 206 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार को खेले गए प्लेऑफ में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान पक्का कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.