FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो के मैच में सारी लाइमलाइट ले गया LGBTQ और ईरानी महिलाओं का समर्थक फैन, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 29, 2022, 02:12 PM IST

LGBTQ protestor with rainbow flag Qatar World Cup

LGBTQ Rainbow Flag In FIFA: कतर में फीफा वर्ल्ड कप बहुत सी पाबंदियों के बीच हो रहा है. इस बीच रोनाल्डो के मैच में एक एलजीबीटीक्यू समर्थक फैन छा गया. 

डीएनए हिंदी: कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पुर्तगाल और उरुग्वे के मैच में रोनाल्डो और गोल से भी ज्यादा चर्चा एक बहादुर फैन की हो रही है. दरअसल कतर में कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. ऐसे में वहां मैच के दौरान एक शख्स एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में उनका सतरंगी झंडा लहराते हुए दिखा. इस फैन ने अपनी टीशर्ट पर यूक्रेन के लिए संदेश और ईरान की महिलाओं के विरोध के समर्थन में भी स्लोगन लिख रखा था. कतर में समलैंगिकता अपराध है और सोशल मीडिया यूजर्स इस फैन के दिलेरी की दाद दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर छा गया बहादुर फैन 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच हुए मुकाबले में सुपरमैन की टी-शर्ट पहने एक फैन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना प्रतिरोध दर्ज किया. उन्होंने मैदान पर उतरकर LGBTQ+ का झंडा फहराते हुए इस समुदाय के लोगों के लिए अपना समर्थन जताया. साथ ही उनके टीशर्ट के बैकसाइड में, 'ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ' लिखा था. यूक्रेन के लोगों के लिए भी टीशर्ट पर स्लोगन था. 

बता दें कि ईरान की महिलाओं के विरोध को समर्थन देने के लिए देश की फुटबॉल टीम ने भी एक मुकाबले में राष्ट्रगान नहीं गाया था. यूक्रेन पर हमले की वजह से इस वर्ल्ड कप में रूस शामिल नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें: प्वाइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर, किसका पलड़ा है भारी, सारी डिटेल यहां जानें

मारियो फेरी की बहादुरी की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा 
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही फैन को पकड़ लिया और उसे ग्राउंड से बाहर भेज दिया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स की पहचान मारियो फेरी के तौर पर हुई है. मारियो की दिलेरी की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है. कतर में समलैंगिकता के साथ महिलाओं के पहनावे को लेकर भी कई तरह के प्रतिबंध हैं. ऐसे वक्त में मारियो ने खुले आम अपना विरोध दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: पुर्तगाल बनाम उरुग्वे के मैच में बिना गोल किए ही चर्चा में रोनाल्डो का 'गोल'!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.