FIFA World Cup 2022: क्वार्टरफाइनल्स के मुकाबले हुए तय, जानें कौन सी टीमें बनाएंगी अंतिम 4 में जगह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 02:23 PM IST

Fifa world cup 2022 quarterfinals schedule argentina vs netherlands brazil vs croatia england vs france

FIFA World Cup Quarterfinal Schedule: फ्रांस और इंग्लैंड की टीमें अंतिम 4 में पहुंचने के लिए रविवार को आमने-सामने होंगी. जानें किससे-कौन भिड़ेगा.

डीएनए हिंदी: FIFA World Cup 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. कई रोमांचक और उलटफेर मुकाबलों के बाद अब सिर्फ 8 टीमें अंतिम चार (FIFA World Cup 2022 Semifinals) की रेस में बची हैं. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड में से किसी एक टीम को ही सेमीफाइनल की टिकट मिलेगी. पहला क्वार्टरफाइनल (FIFA World Cup Quarterfinals) मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. जबकि 11 दिसंबर को आखिरी अंतिम 8 का मुकाबला खेला जाएगा. 14 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल और 15 दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. 18 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. 

उमरान मलिक की रफ्तार से बौखलाए शाकिब अल हसन, वीडियो में देखें कैसे करने लगे केएल राहुल से शिकायत

निदरलैंड्स ने यूएसए को 3-1 से हराकर अंतिम 8 में रन बनाए. जहां उनका सामना दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना से होगा. अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. क्रोएशिया की टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. प्री क्वार्टर में जापान के साथ 1- 1 से ड्रॉ खेलने के बाद शूटआउट में 3-1 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई. ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से आसानी से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई. फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया तो सेनेगल को इंग्लैंड ने 3-0 से हराकर क्वार्टर में जगह बनाई. मोरक्को ने स्पेन के खिलाफ उलटफेर किया तो पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 हराया. 

इंग्लैंड और फ्रांस में से किसी एक टीम को सफर होगा समाप्त

पहला क्वार्टरफाइनल 9 दिसंबर को क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा तो 10 को नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना की टीमें आमने सामने होंगी. दूसरे क्वार्टरपाइनल में क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें भिडेंगी. तीसरे क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड और फ्रांस तो आखिरी क्वार्टरफाइनल में मोरक्को और पुर्तगाल की टीमें आमने-सामने होंगी. क्वार्टरफाइनल में जीतने वाली चार टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और हारने वाली चार टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.