FIFA World Cup 2022 Schedule: 20 नवंबर से फुटबॉल के महाकुंभ का आगाज, कितनी टीमें, कितने मैच... जानें पूरा शेड्यूल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 14, 2022, 06:37 PM IST

Fifa world cup 2022

FIFA World Cup 2022 Schedule: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर को कतर में हो रहा है. जानें इस आयोजन का पूरा शेड्यूल.

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हो रहा है. लगभग एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल के महाकुंभ का इंतजार पूरी दुनिया में बेसब्री से किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब किसी एशियाई देश में फुटबॉल के वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इसमें इस साल 32 टीमें भाग ले रही हैं. करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. जानें इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल. 

FIFA 2022 का आयोजन कब से कब तक होगा? 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक होगा. 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला कतर के अल बेयत स्टेडियम में खेला जाएगा. 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं? 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है. 

यह भी पढ़ें: जिस भारतीय खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में था खरीदा, उसे KKR के हवाले किया

टूर्नामेंट का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा? 
टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा. 

2022 फीफा वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में कितने मैच खेले जाएंगे? 
2022 फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी जिनके बीच 48 लीग मैच खेले जाएंगे.  यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी. 

लीग मुकाबलों के विजेता किस तरह से चुने जाएंगे 
सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप से प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रहने वाली दो टीमें टॉप 16 राउंड में जाएंगी. 

क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में टीमें किस आधार पर पहुंचेंगी? 
टॉप 16 राउंड में से जीतने वाली सिर्फ आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. वहां 8 टीमों में से 4 विजेता टीमें सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.  

सेमीफाइनल मुकाबले कब खेले जाएंगे? 
क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: ओपनिंग सेरेमनी में बीटीएस, शकीरा ही नहीं यह बॉलीवुड ब्यूटी भी देगी धमाकेदार परफॉर्मेंस 

टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कब होगा?
टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. 

FIFA 2022 Groups: ये हैं फीफा 2022 के 8 ग्रूप

ग्रुप A इक्वाडोर, नीदरलैंड्स, सेनेगल, कतर
ग्रुप B इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान
ग्रुप C पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मेक्सिको
ग्रुप D फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क
ग्रुप E कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान
ग्रुप F क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा
ग्रुप G सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड
ग्रुप H उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

FIFA World Cup Qatar 2022 FIFA WC 2022 FIFA World Cup football news sports news