Argentina Vs France Final: मेसी की दीवानी भूल गई कतर के सख्त कानून, टॉपलेस हो जश्न मनाने का वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2022, 05:11 PM IST

Messi Fan Topess Video After Argentina Victory

Argentina fan Goes Topless: फुटबॉल फैंस अपनी टीम की जीत में कई तरह की दीवानगी करते हैं और ऐसा ही कुछ कतर में मौजूद अर्जेंटीना की एक फैन ने भी किया.

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अर्जेंटीना ने फ्रांस को (FIFA World Cup Final Argentia Vs France) पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया. अर्जेंटीना के फैंस इस जीत के बाद मानो सारी सुध-बुध खो बैठे और स्टेडियम में हर ओर मेसी-मेसी गूंजने लगा था. इस बीच एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस्लामिक देश होने की वजह से कतर में कई तरह की पाबंदियां लागू थीं लेकिन यह फैन टीम के जीत की खुशी में सब कुछ भुला बैठी. 

Messi की फैन हो गई स्टेडियम में ही टॉपलेस 
मेसी और अर्जेंटीना की इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह महिला फैन तो मानो जीत के बाद दीवानी ही हो गई थी और उसे कतर के कानूनों की भी याद नहीं रही. महिला ने अपनी टीम जर्सी और ब्रा निकालकर टीम के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी मनाई. 

सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. महिला का यह रिएक्शन देखकर आसपास लोग भी हैरान रह गए. चंद सेकेंड का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: किसने जीता गोल्डन बूट, किसे मिली गोल्डन बॉल, यहां देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

टीम के समर्थन के लिए टॉपलेस होना नई बात नहीं 
फैंस का अपनी टीम को सपोर्ट करने का तरीका अलग-अलग होता है. टॉपलेस या न्यूड होकर सेलिब्रेशन करने का यह तरीका पहली बार नहीं अपनाया गया है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का वादा भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने भी किया था. क्रोएशिया की हॉटेस्ट फैन कही जाने वाली इवाना नॉल ने भी फैंस से क्रोएशिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का वादा किया था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन  कतर में सख्त पाबंदियों के बीच हुआ था और इसलिए महिला के टॉपलेस होने पर सबका हैरान होना लाजिमी था. 

यह भी पढ़ें: गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज ने अजब अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lionel Messi Argentina vs France FIFA World Cup fifa world cup 2022 FIFA World Cup Final