डीएनए हिंदी: क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट के रूप में वह ग्लोबल सुपरस्टार बन गए हैं. कोहली की लोकप्रियता अब क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है. उन्हें उन देशों में भी लोग पहचानने लगे हैं, जहां क्रिकेट ज्यादा पॉपुलर नहीं है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभी भी दुनिया के कुछ कोने ऐसे हैं, जहां कोहली को आसानी से नहीं पहचाना जा सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो से कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया.
इस खिलाड़ी ने कोहली को पहचानने से किया इनकार
कोहली को पहचानने से इनकार करने वाले खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं, ब्राजील के रोनाल्डो नजारियो हैं. फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो नजारियो 1994 और 2002 में फीफा वर्ल्ड कप जीते थे. वह अब रिटायर हो चुके हैं. हालिया इंटरव्यू में वह कोहली से अनजान दिखे. दरअसल, अमेरिकी यूट्यूबर स्पीड ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आप विराट कोहली को जानते हैं, तो रोनाल्डो ने कहा कि वह नहीं जानते कि कोहली कौन हैं. आइए पूरी बातचीत जानते हैं.
स्पीड: क्या आप विराट कोहली को जानते हैं?
रोनाल्डो: कौन विराट कोहली?
स्पीड: भारत के विराट कोहली.
रोनाल्डो: नहीं.
स्पीड: क्या आप विराट कोहली को नहीं जानते?
रोनाल्डो: वह कौन हैं? कोई खिलाड़ी हैं?
स्पीड: वह एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
रोनाल्डो: वह यहां बहुत लोकप्रिय नहीं हैं.
स्पीड: वह बेस्ट खिलाड़ी हैं. बाबर आजम से भी बेहतर हैं.
फिर स्पीड ने रोनाल्डो को अपने मोबाइल में विराट कोहली की फोटो दिखाई और पूछा, "आपने इस आदमी को कभी नहीं देखा है?"
रोनाल्डो ने कहा, "हां, देखा है."
यह भी पढ़ें: 6, 4, 4, 4, 6..., 24 साल के कीवी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी की उड़ाई धज्जियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.