Football Match Clash: फुटबॉल मैच में जमकर चले लात-घूंसे, 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड, जानें खेल का मैदान कैसे बदला रणक्षेत्र में?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 28, 2022, 10:51 AM IST

 Zenit vs Spartak match clash 

Z𝖾𝗇𝗂𝗍-𝖲𝗉𝖺𝗋𝗍𝖺𝗄 Clash: खेल के मैदान पर कभी-कभी हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. हालांकि रूस में एक फुटबॉल मैच के दौरान जो हुआ वह शर्मनाक है.

डीएएन हिंदी: इस वक्त दुनिया भर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खुमार है और दुनिया भर में फुटबॉल प्रशंसक इसका जमकर लुत्फ ले रहे हैं. इस बीच रूस में दो क्लब के बीच हुए मुकाबले में बात इतनी बढ़ गई कि खिलाड़ियों के बीच जमकर लात-जूते चलने लगे. इतना ही नहीं रेफरी और दूसरे लोगों के बीच-बचाव करने का भी कोई असर नहीं पड़ा. यह मुकाबला जेनित और स्पार्टक के बीच हो रहा था. 

जमकर हुआ बवाल, 6 खिलाड़ियों को दिखाया रेड कार्ड 
यूक्रेन युद्ध की वजह से फीफा वर्ल्ड कप में इस बार रूस की टीम ने हिस्सा नहीं लिया है. जेनित और स्पार्टक के बीच यह मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा था. जेनित की टीम ने 4-2 के अंतर से जीत हासिल की लेकिन मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ वह खेल भावना के बिल्कुल विपरीत था. मैच के 90वें मिनट में स्पार्टक की टीम ने अपने हाफ से फ्री किक ली. इसके बाद दूसरी टीम के खिलाड़ी से उनकी कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद कुछ ही सेकेंड में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टीम के खिलाड़ी पहुंच गए और जमकर लात-घूंसे चलने लगे थे. 

स्थिति बेकाबू होते देखकर रेफरी और मैदान पर मौजूद दूसरे अधिकारी पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की थी. इसके बाद भी जब स्थिति काबू में होती नहीं दिखी तो एक-एक करके 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: 8 साल के सूखे के बाद कोस्टा रिका के लिए आई फीफा वर्ल्ड कप में बहार, जापान को ऐसे दी पटखनी

सबस्टीट्यूट खिलाड़ी भी मारपीट करने उतर गए 
मैच के दौरान माहौल कितना गर्म हो गया था इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि दोनों टीम के प्लेइंग खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी भी मारपीट करने उतर गए थे. स्थिति पूरी तरह से बेकाबू थी और ऐसे में दोनों टीम के 3-3 खिलाड़ियों को रेड कार्ड देना पड़ा. खिलाड़ियों के साथ ही दोनों टीम के कोच भी मारपीट करने में शामिल हो गए थे. 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड देने के बाद आखिरी में मैच पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा था.   

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: मोरक्को से मिली हार के बाद बेल्जियम में भड़की हिंसा, वाहनों में आगजनी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Football Match football news Latest sports News FIFA World Cup