पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने Dhoni की कीपिंग पर उठाए बड़े सवाल, बयान सुनकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2022, 09:16 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कैप्टन कूल एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और धोनी की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से पुकारे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी अगर कोई भी बात होती है या उन्हें लेकर अगर कोई कुछ कहता भी है, तो उसे हेडलाइन बनने में देर नहीं लगती. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी लगता है मीडिया में सुर्खियां बटौरने के लिए धोनी पर जानकर ऐसा बयान दिया है. जिसे पढ़ने के बाद माही फैंस नाराज हो रहे हैं.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने धोनी को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने विकेट के पीछे चीते की फुरती से बल्लेबाज को आउट करने वाले धोनी की विकेटकीपिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. लतीफ ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा, 'धोनी विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. जाहिर सी बात है उनका नाम भी काफी बड़ा है. लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका ड्रॉपिंग पर्सेंटेज (कैच छोड़ना) 21 पर्सेंट था, जो कि बहुत-बहुत ज्यादा है.'

ये भी पढ़ें: इस लोकप्रिय अंपायर ने दुनिया को कहा अलविदा, सहवाग बोले- जब भी मैं...

खुद पर बात आई तो पलटे

लतीफ से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट विकेटकीपर कौन है, तो इस पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर का नाम लिया. वहीं धोनी पर सवाल उठाने वाले रशीद से जब उनके आंकड़ों पर बोलने को कहा गया तो वो बचते नजर आए. लतीफ बोले, 'आप मेरे रिकॉर्ड का यूज नहीं कर पाएंगे, क्योंकि खासतौर पर ये रिकॉर्ड 2002-2003 से आया था और तक मैं क्रिकेट खेल चुका था.' धोनी की तुलना गिलक्रिस्ट, बाउचर से करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि गिलक्रिस्ट का ड्रॉपिंग पर्सेंटेज सिर्फ 11 है और बाउचर का भी अच्छा है. 

इस खिलाड़ी को बताया पिछले 15 साल का सबसे बेस्ट

लतीफ ने पिछले 15 सालों में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को बताया है. राशिद ने डी कॉक की तारीफों के जमकर पुल बांधे और उन्हें लाजवाब बताया. राशिद बोले डी कॉक ओपनिंग भी करते हैं और तीनों ही फॉर्मेट में कीपिंग के साथ कमाल की बल्लेबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें: टेनिस की दिग्गज सेरेना विलियम्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पढ़ें करियर की बड़ी उपलब्धियां

धोनी पर सवाल उठाने वाले जरा एक बार देख लें रिकॉर्ड

राशिद लातीफ जैसे तमाम खिलाड़ियों को धोनी पर कोई भी ऐसी वैसी टिप्पणी करने से पहले एक बार धोनी के आंकड़ों को भी देख लेना चाहिए. धोनी ने अपने करियर में ना सिर्फ टीम इंडिया को दो-दो बार वर्ल्ड कप जीताया है बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई है. वहीं उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की बात करें तो धोनी ने अपने वनडे करियर में 444 बार बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है, जिसमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग है. जब कि टेस्ट मैच में उन्होंने 294 डिसमिसल की हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.