Asad Rauf: IPL स्पॉट फिक्सिंग में बैन होने वाले पाकिस्तान के अंपायर का निधन, आखिरी वक्त में बन गए थे दुकानदार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 15, 2022, 11:54 AM IST

Asad Rauf Death

Asad Rauf Death: ICC के पूर्व अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. रऊफ की जिंदगी और करियर बहुत सारे उतार-चढ़ाव और विवादों से भरा रहा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के विवादित आईसीसी के पूर्व अंपायर और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे असद रऊफ ( Asad Rauf Spot Fixing) का निधन हो गया है. 66 साल की उम्र में रउफ का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. निधन की जानकारी उनके भाई ने दी. रऊफ का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आया था जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया था. अंपायर के तौर पर करियर खत्म होने के बाद उन्होंने लाहौर में जूतों और कपड़ों की एक दुकान खोल ली थी. 

Spot Fixing में दोषी पाए गए थे रऊफ 
असद रऊफ का नाम क्रिकेट के चर्चित और योग्य अंपायरों में आता था लेकिन 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद आईसीसी ने उन्हें इंटरनेशनल अंपायर पैनल से हटा दिया था. 2016 में बीसीसीआई ने उन पर पांच साल का बैन लगा दिया था. 

170 मैचों की अंपायरिंग के बाद उनका करियर खत्म हो गया और इस विवाद के बाद वह कभी वापसी नहीं कर सके थे. बाद में उन्होंने लाहौर में एक सेकेंड हैंड दुकान चलानी शुरू कर दी थी और उसी से उनकी जिंदगी चल रही थी. 

यह भी पढ़ें: किस्से पुराने: जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हरभजन सिंह को दिया था टर्बनेटर नाम, पढ़ें वह दिलचस्प किस्सा

फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे असद रऊफ
उन्होंने 1977 से 1991 तक 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.76 की औसत से रन बनाए थे. बतौर क्रिकेटर जब उनका करियर ज्यादा अच्छा नहीं चला तो उन्होंने अंपायर के तौर पर अपना करियर बनाया और उसमें खासे सफल भी रहे थे. 

असद रऊफ के पास 170 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का अनुभव था. इनमें 49 टेस्ट, 23 T20I और 98 ODI मैचों में अंपायरिंग शामिल हैं. उनकी योग्यता को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल में अंपायर बनने का मौका दिया था. 

यह भी पढे़ं: फॉर्म गई और अब कप्तानी पर भी संकट, बाबर आजम को हटा बेस्ट फ्रेंड होगा नया पाक कप्तान?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.