Rohan Bopanna का फ्रेंच ओपन में सफर खत्म, 18 साल की कोको गॉफ ने रचा इतिहास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2022, 11:09 PM IST

टूर्नामेंट में खत्म हुआ बोपन्ना का सफर

French Open 2022: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही भारतीय टेनिस फैंस की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है.

डीएनए हिंदी: पहली बार टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेल रहे बोपन्ना को पुरुष डबल्स में अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकूप से हार खेलते हुए हार मिली है. फैंस को बोपन्ना से काफी उम्मीदें थीं लेकिन हार के साथ सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. फ्रेंच ओपन में आज का दिन बेहद खास रहा है. आज महिला सिंगल्स में 18 साल की कोको गॉफ फाइनल में पहुंची हैं और पहली बार यह अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल मैच खेलेगी. 

रोहन बोपन्ना का सफर खत्म
 फ्रेंच ओपन में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) का सपना टूट गया है. पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना और उनके डच जोड़ीदार मैटवे मिडेलकूप (Matwe Middelkoop) को जीन-जूलियन रोजर और मार्सेलो अरेवलो ने 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) ने हराया है. 

बोपन्ना की इस हार के साथ ही साल के दूसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है. पहले सेट में जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैटवे की जोड़ी लय बरकरार नहीं रख पाई. भारतीय-डच जोड़ी को 2 घंटे और 7 मिनट में हार मिली. फाइनल में रोजर और अरेवलो की भिड़ंत इवान डोडिग और ऑस्टिन क्रेजिसेक से होगी. 

यह भी पढे़ं: IND Vs SA T-20 Series: ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर, प्लेइंग XI, आंकड़ों के साथ ये हैं जवाब

Coco Gauff  ने रचा इतिहास 
अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गई हैं. महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ ने इटली की मार्टिना ट्रेविसन को 6-3, 6-1 से हराया है. 

महिला सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पोलैंड की इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) फाइनल में पहुंच गई हैं. स्वियातेक ने सेमीफाइनल में रूस की दारिया कसातकिना को 6-2, 6-1 से हराया है. दूसरे सेमीफाइनल में 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ ने इटली की मार्टिना ट्रेविसन को 6-3, 6-1 से हराया है. ट्रेविसन पहली बार ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल खेल रही थीं.

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar News: रावलपिंडी एक्सप्रेस के बिगड़े बोल, 'बल्लेबाजों का सिर तोड़ना चाहता था' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

french open french open news rohan bopanna Tennis sports