डीएनए हिंदीः भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए नजर आए. जो बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को रास नहीं आया. उन्होंने इसको लेकर गुस्सा जाहिर किया. गौतम गंभीर ने कहा कि दोस्ती बाहर रहनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है...
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए कहा कि जब आप मैदान पर नेशनल टीम के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको फ्रेंडशिप को बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़कर आना चाहिए. दोस्ती बाहर रहनी चाहिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आंखों में वो आक्रामता दिखाई देनी चाहिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि आप छह से सात घंटे की क्रिकेट के बाद चाहे कितना भी फ्रेंडली रह सकते है. वो घंटे महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि आप खुद का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, बल्कि आप एक ऐसे देश के खेल रहे हैं, जिसकी आबादी करोड़ों में है.
ये भी पढ़ें: IND vs NEP: एशिया कप में अब नेपाल से भिड़ेगा भारत, जानिए पिच से मिलेगी मदद या वैसा ही रहेगा हाल
भारतीय क्रिकटर्स पर भड़के
गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकटर्स पर भड़कते हुए कहा कि आजकल के दिनों में आप देखते हैं कि राइवल टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और मैच के दौरान ही हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं. आप अब से कुछ साल पहले ऐसा बिल्कुल नहीं देखते थे. आप फ्रेंडली मैच ही खेल रहे हो. गौतम गंभीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग ठीक है, उन्हें कभी भी इसे व्यक्तिगत नहीं लेना चाहिए. आप छींटाकशी कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत मत बनिए. आपको अपनी सीमा के भीतर रहना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 4, 4, 4, हार्दिक पंड्या के आगे गिर पड़ा आग के गोले जैसी गेंद फेंकने वाला
खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखे थे भारतीय क्रिकटर्स
.
बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था. वहीं, बारिश की वजह से मैच रुकने के समय पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे संग बातचीत और मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आए थे. जिसको फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.