डीएनए हिंदी: देश को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के खिलाफ जहर उगला है. इस खिलाड़ी का मानना है कि सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को हीरो का तबका दे दिया गया है. जब कि भारत के लिए अहम पारियां खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की कोई पूछ नहीं है. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि फैंस ने विराट कोहली, एमएस धोनी और कपिल देव जैसे कप्तानों को इतना बड़ा बना दिया है कि इस कारण टीम के लिए परफॉर्म करने वाले अन्य खिलाड़ियों के योगदान को नजरंदाज किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस के शो आइडिया एक्सचेंज में गंभीर से टीम इंडिया में खिलाड़ियों की ब्रैंड क्रिएशन को लेकर सवाल किया गया था. जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में मॉन्स्टर्स नहीं बनाए जाने चाहिए. सिर्फ एक मॉन्स्टर होना चाहिए वो है इंडियन क्रिकेट ना कि कोई एक व्यक्ति.
44 की उम्र में इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश को पीटा, आखिरी 5 गेंदों पर ठोके 21 रन
हीरो के जैसे पूजना बंद करो
गंभीर ने एशिया कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली के शतक को लेकर कहा, 'आपको क्या लगता है खिलाड़ियों को हीरो की तरह पूजने के चलते क्या कोई अगला बड़ा स्टार आ पाया है. इस परछाई में कोई भी बड़ा नहीं हो पाया. पहले महेंद्र सिंह धोनी थे और अब विराट कोहली हैं. जब कोहली ने शतक बनाया था जब मेरठ जैसे छोटे शहर से एक और खिलाड़ी था, भुवनेश्वर कुमार जिसने पांच विकेट लिए थे, लेकिन किसी को उसकी नहीं पड़ी थी. किसी ने भी भुवनेश्वर के बारे में बात नहीं की. ये दुखद है. कमेंट्री में सिर्फ मैं था जिसने ये बात कही थी.'
इस खिलाड़ी ने Dhoni और Kohli को क्यों बताया मॉन्स्टर, लोगों से की ये बड़ी अपील
उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर ने 4 ओवर फेंके और 5 विकेट लिए. लेकिन कोहली ने शतक बनाया और पूरे देश में जश्न मनने लगा. भारत को इस हीरो वर्शिप से बाहर निकलना होगा. चाहे राजनीति हो, भारतीय क्रिकेट हो या दिल्ली क्रिकेट हो लोगों को हीरो के जैसे पूजना बंद होना चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.