'भारत विरोधी नारे नहीं सुन सकता' मिडिल फिंगर दिखाने के आरोपों पर क्या बोले गौतम गंभीर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 05, 2023, 11:03 AM IST

Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पाकिस्तानी फैंस को मिडिल फिंगर्स दिखाते नजर आ रहे थे.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम में रहते हुए पूर्व बैट्समैन गौतम गंभीर अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते थे. कुछ वैसा ही उनका अंदाज आज भी है. गौतम अपने गुस्सैल अंदाज के चलते आज भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच एशिया कप में खेले गए भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर मिडिल फिंगर दिखाने को लेकर विवादों में घिर गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया. इसमें वे एशिया कप मैच देख रहे दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए. इस पर गंभीर ने अब अपनी सफाई दी है. गंभीर ने कहा कि जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पर जो भी दिखाया जाता है वह सच ही हो. 

यह भी पढ़ें- Asia Cup में टीम इंडिया नहीं गई पाकिस्तान तो लाहौर क्यों पहुंचे BCCI प्रेसिडेंट और अधिकारी?

कोहली-कोहली के भी लगे थे नारे

गौतम गंभीर ने कहा कि क्राउड में पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे 2-3 लोग बैठे हुए थे, वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पाकिस्तानी फैंस कश्मीर पर भी कमेंट कर रहे थे. एक भारतीय के रूप में मैं अपने देश के खिलाफ ये सब नहीं सुन सकता. वायरल वीडियो को लेकर एक खास बात यह है कि कई फैंस 'कोहली-कोहली' के नारे भी लगा रहे थे. 

.

क्या विराट के फैंस को दिखाई मिडिल फिंगर

लोगों का आरोप है कि गंभीर ने विराट के फैंस की तरफ गुस्से में मिडिल फिंगर दिखाई थी. मिडिल फिंगर को आम तौर पर अमर्यादित इशारा माना जाता है. वहीं इस पर जब गौतम से पूछा गया था तो उनका कहना था कि वह मिडिल फिंगर का इशारा विराट कोहली के फैंस नहीं बल्कि पाकिस्तानियों के लिए था जो कि भारत विरोधी नारा लगा रहे थे. गौतम गंभीर ने कहा कि जब वो वहां से गुजर रहे थे तब पाकिस्तानी प्रशंसक भी इस दौरान कश्मीर को लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें- 10 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, बारिश के चलते धुल गया था पहला महामुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच बड़ा विवाद हो गया था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच खटास होने की खबरें चलती रहती हैं. इसीलिए ये दावा किया जा रहा था कि गौतम का भद्दा इशारा कोहली के फैंस के लिए था. वहीं गंभीर का कहना है कि उनका यह इशारा भारत विरोधी नारे लगाने वालों के लिए था. 

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.