23 साल का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? हार्दिक पंड्या से भी ज्यादा है दिग्गजों को पसंद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 28, 2022, 01:33 PM IST

Gautam Gambhir picks Prithvi Shaw as upcoming team india captain not Hardik Pandya

भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या को नहीं बल्कि 23 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज को बनता देखना चाहते हैं कप्तान

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 और फिर टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. उसके बाद से ही फैंस रोहित शर्मा को हटाकर टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. रोहित के रिप्लेसमेंट के रूप में सबसे आगे नाम हार्दिक पंड्या का चल रहा है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी कप्तान भी बनाया गया. लेकिन भारत को दो-दो विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर के मन में कुछ और ही है.

किस खिलाड़ी को कप्तान बनता देखना चाहते हैं गंभीर

गौतम गंभीर की नजर में हार्दिक पंड्या, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी कप्तान नहीं बनने चाहिए, बल्कि 23 साल का एक और धमाकेदार खिलाड़ी है, जिसे टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए. गंभीर का मानना है कि युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को आने वाले समय में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए. गंभीर ने पहले हार्दिक पंड्या को लेकर बात की और कहा, 'हार्दिक पंड्या जरूर कप्तान बनने की लाइन में हैं. हालांकि मेरा मानना है कि सिर्फ एक आईसीसी इवेंट में आधारा पर उनकी कप्तानी को आंकना सही नहीं होगा.'

इस क्रिकेटर ने तोड़ा युवराज सिंह के 1 ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड, 7 छक्कों के साथ बनाए 43 रन

पृथ्वी शॉ को ही क्यों चुना

पिछले काफी समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ अभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर जूझ रहे हैं. शॉ की फिटनेस और लाइफस्टाइल को उनके करियर का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. लेकिन गौतम गंभीर इन सभी बातों को किनारे रखकर उनका नाम इसलिए लिया, क्योंकि वो एक बेहद आक्रामक कप्तान बन सकते हैं.

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ये 7 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई 

गंभीर ने पृथ्वी को कप्तान बनाए जाने की तरफदारी करते हुए कहा, 'मैंने पृथ्वी को इस लिए चुना है क्योंकि मुझे पता है बहुत से लोग उसकी मैदान के बाहर की गतिविधियों को लेकर बात करते हैं. लेकिन यही तो कोच और सेलेक्टर्स का काम है. सेलेक्टर्स का काम सिर्फ 15 खिलाड़ी चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ता दिखाने का भी है. मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बेहद आक्रामक कप्तान हो सकते हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.