श्रीलंका (Sri Lanka) के टूर पर जाने से पहले टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने आज मीडिया को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब भी दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उम्मीद है कि हम 10 टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन मैचों में रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण होगा. जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए कार्यभार महत्वपूर्ण है.' आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'विराट कोहली के साथ मेरे संबंध हमारे बीच का मामला है. वो टीआरपी के लिए नहीं है. मैं बीसीसीआई से खुश हूं. उनसे मुझे वो सब मिला है जो मैंने मांगा था. श्रीलंका दौरे के बाद ही 'सपोर्ट स्टाफ' के संदर्भ में मालूम होगा.'
रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ दो फॉर्मेट खेलेंगे
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे चीजों को मुश्किल बनाना अच्छा नहीं लगता है, ये टीम प्लेयर्स की है. हमारा कार्य प्लेयर्स को खुश रखना है.' आगे उन्होंने कहा कि 'अब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो प्रारूप के क्रिकेट मैच खेलेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे अधिकतर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.'
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.