IND vs SL: राजकोट में Suryakumar Yadav की तूफानी पारी देख गंभीर ने किया ट्वीट तो फैंस भड़के

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 11:04 AM IST

gautam gambhir trolled by fans after his tweet on suryakumar yadav scored century in ind vs sl 3rd t20 rajkot 

Gautam Gambhir ने शनिवार को सूर्या की पारी के बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका देने की बात कही जिससे फैंस भड़क गए.

डीएनए हिंदी: राजकोट (IND vs SL Rajkot T20I) में खेले गए भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जमकर रन बरसाए. उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जड़े. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 228 रन तक पहुंचने में सफल रही. छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजों के फेवर में माने जाने वाली इस पिच पर 229 का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था लेकिन सूर्या के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एशियन चैंपियंस को 91 रन से धूल चटा दी. प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव की चारों ओर तारीफ हो रही है. इसी दौरान भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे फैंस नाराज हो गए. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से भी बाहर होंगे रोहित और विराट, शमी और भुवनेश्वर के लिए भी दरवाजे बंद

गौतम गंभीर ने सूर्या की शानदार पारी के बाद ट्वीटर पर लिखा. "सूर्यकुमार यादव ने क्या शानदार पारी खेली है, उब उन्हें टेस्ट टीम में मौका देने का समय आ गया है." गंभीर ने सूर्या की क्लास और उनकी शैली को देखते हुए भारत के टेस्ट टीम में मौका देने की बात कही लेकिन कई फैंस को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में सेलेक्शन रणजी ट्रॉफी के परफॉर्मेंस के आधार पर होना चाहिए. फैंस उन क्रिकेटर्स के बारे में भी पूछा जो रणजी में लगातार रन बना रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है. 

राजकोट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस तरह श्रीलंकाई टीम का पहली बार भारत में टी20 सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. पहले टीम मुकाबले को भारत ने जीता था. दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने अपने नाम कर ली थी. तीसरे टी20 में सूर्या ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा. वह सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

suryakumar yadav Gautam Gambhir ind vs sl Indian Cricket Team