KL Rahul vs ईशान किशन: गौतम गंभीर ने कर दी मोहम्मद कैफ की बोलती बंद 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 04, 2023, 01:15 PM IST

Gautam Gambhir vs Mohammad Kaif

Gautam Gambhir vs Mohammad Kaif: एशिया कप में के एल राहुल की जगह खेल रहे ईशान किशन की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद एक अलग ही बहस शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में के एल राहुल भी शामिल हैं. चोट से उबर रहे के एल राहुल के बारे में कहा गया था कि वह पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. ऐसे में इस पर खूब बहस भी हो रही है. उनकी जगह पर पहले मैच में खेलने उतरे ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. इसी को लेकर कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ के बीच भी मजेदार बहस हुई. मोहम्मद कैफ का कहना था कि के एल राहुल जैसे ही फिट होंगे तो ईशान किशन को बाहर बैठना होगा. इसी पर गौतम गंभीर भड़क गए और उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी.

आईपीएल 2023 में चोटिल होकर बाहर हुए के एल राहुल के बारे में कुछ दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह ठीक हो रहे हैं लेकिन एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में वह नहीं खेल पाएंगे. इसी को लेकर सवाल उठे कि जब के एल राहुल फिट नहीं थे तो उनको टीम में लिया ही क्यों गया. अब मौका मिलते ही ईशान किशन के अर्धशतक लगाने से यह सवाल और अहम हो गया है क्या के एल राहुल के आने पर ईशान किशन को बाहर बैठना होगा?

 

यह भी पढ़ें- ‘दोस्ती बाहर रखो’ गुस्साए गंभीर ने बताया पाकिस्तानियों के साथ करना चाहिए कैसा बर्ताव

लाइव टीवी पर भिड़ गए कैफ और गंभीर
यही सवाल मोहम्मद कैफ से पूछा गया तो उनका कहना था, 'के एक राहुल एक मैच विनर हैं. 5 नंबर पर उनके आंकड़े बेहतरीन हैं. ऐसे में अगर के एल राहुल फिट होते हैं तो वह खेलेंगे और ईशान किशन को अगले मौके का इंतजार करना होगा. ईशान बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन अभी वह राहुल को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं क्योंकि राहुल खराब फॉर्म की वजह से नहीं, चोटिल होकर बाहर हुए थे.'

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे शंटो और मेहदी हसन, जड़ा ताबड़तोड़ शतक

इसी पर गौतम गंभीर भड़क गए. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम महत्वपूर्ण या फॉर्म?' गंभीर का सवाल सुनते ही कैफ एकदम चुप हो गए. गंभीर ने बताया कि अगर यही ईशान किशन की जगह रोहित शर्मा या विराट कोहली होते और उन्होंने रन बनाए होते और लगातार 4 फिफ्टी मारी होती तो क्या कैफ यही बात तब के एल राहुल के लिए कह पाते?

इस पर कैफ बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पाए और कहा कि तब इंडिया को इंतजार करना पड़ता. गंभीर ने फिर जवाब दिया कि ईशान किशन हर वह काम कर रहे हैं जो उन्हें करना चाहिए. हम ये बातें सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि उन्होंने के एल राहुल जितने मैच नहीं खेले हैं. गंभीर और कैफ की इस मजेदार बहस का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia Cup 2023 Gautam Gambhir K L Rahul ishan kishan