आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है और इसका पहला मुकाबला कल यानी 2 जून को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान डेडलाइन तारीख से पर कर दिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूयॉर्क में अभ्यास कर रही है. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच भी बदला जाएगा. राहुल द्रविड़ की जगह कोई और लेने वाला है, जिसके प्रबल दावेदार पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हैं. इस बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी गंभीर की सराहना की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की भुमिका निभाएंगे. हालांकि ऐसा इस वजह से हैं क्योंकि गंभीर ने मेंटरशिप करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया है. गंभीर बतौर कप्तान 2017 तक केकेआर से जुड़े हुए थे. वहीं केकेआर 2014 के बाद से अब ट्रॉफी अपने नाम कर सका, वो भी गंभीर की मौजूदगी में ऐसा हो पाया है. इसी वजह से कयास लगाया जा रहा है कि गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे.
सौरव गांगुली ने कही ये बात
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं टीम इंडिया के हेड कोच के पक्ष में हूं. अगर गौतम गंभीर कोच के लिए आवेदन करेंगे, तो वो एक अच्छे कोच होंगे." हालांकि कई रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा भी बताया गया है कि गंभीर के साथ बीसीसीआई की डील हो गई है और कुछ समय बाद इसका अधिकारिक ऐलान होगा. लकिन आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
गंभीर ने केकेआर को दिलवाई तीसरी ट्रॉफी
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी साल गौतम गंभीर टीम के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े थे. हालांकि गंभीर ने ही इससे पहले टीम को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था. तब गंभीर टीम के कप्तान थे. गंभीर ने 2017 में केकेआर का साथ छोड़ दिया था. 2014 के बाद से टीम एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी. उसके बाद टीम मैंनेजमेंट ने गंभीर को वापस बुलाने का फैसला लिया और टीम ने उनके आते ही पहली सीजन ही टीम ने 10 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें- WLC 2024: रैना से इरफान और भज्जी तक, सब लौटेंगे मैदान पर, जानें पूरी टीम
यह भी पढ़ें- अमेरिका में T20 World Cup खेलने को लेकर Virat Kohli का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.