भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जो कीवी टीम ने शुरुआती 2 मैचों को जीतकर 2-0 से अपने नाम कर ली है. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, कोच गौतम गंभीर के रहते हुए भारत ने 18 साल बाद घरेलू सीरीज हारी है, जो काफी शर्मनाक है. ऐसे में टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर गंभीर भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे. बल्कि बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए नया कप्तान चुना है. आइए जानते हैं कि क्या वाकई गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई है.
गंभीर की जगह अफ्रीका दौरे पर होगा ये दिग्गज
क्रिकजब के अनुसार, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ रवाना नहीं होंगे. बल्कि बीसीसीआई ने पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मा दिया है. यानी साउथ अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. बीसीसीआई ने ये फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए लिया है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज पहले से तय नहीं थी. भारतीय बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसे हाल फिलहाल में अरेंज करवाया है. यहां तक बीसीसीआई ने अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि सभी सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया है.
कब से खेली जाएगी अफ्रीका सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया 4 नवंबर तक अफ्रीका रवाना भी हो जाएगी. पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि आखिरी मैच 15 नवंबर को होगा. उसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अवेश खान और यश दयाल.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फिर आया भूचाल, रिजवान के कप्तान बनते ही कोच Gary Kirsten ने छोड़ा अपना पद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.