WBBL 2023: ग्रेस हैरिस ने टूटे बल्ले से जड़ दिया छक्का, खेली 136 रनों की पारी, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 22, 2023, 01:23 PM IST

grace harris hits six with broken bat during wbbl 2023 watch video

WBBL 2023: ब्रिस्बेन हीट की स्टार ओपनर ग्रेस हैरिस ने अपने टूटे बल्ले से छक्का जड़ दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: विमेंस बिग बैश लीग 2023 के दौरान ब्रिस्बेन हीट की स्टार खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने अपने टूट बल्ले से एक लंबा छक्का लगा दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हैरिस ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए 136 रनों की शानदार पारी खेली है. इसके बाद से हैरिस की चर्चा काफी हो रही है. हैरिस ने महिला बिग बैश लीग की इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी खेली है. 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से कुछ रन दूर, बनाएंगे सबसे तेज 2000 रन


ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच महिला बिग बैश लीग 2023 का मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना दिए. इस दौरान स्टार ओपनर ग्रेस हैरिस ने 59 गेंदों में नाबाद 136 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 11 छक्के भी जड़े. इसके साथ ही हैरिस ने डब्ल्यूबीबीएल इतिहास की सबसे लंबी पारी भी खेली है. 

टूटे बल्ले से हैरिस ने लगाया छक्का

ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबले की पहली पारी के 14वें ओवर में ग्रेस हैरिस ने अपने टूटे बल्ले से छक्का जड़ दिया. दरअसल, हैरिस ने अपने टूटे बैट से मिड-विकेट के ऊपर से एक छक्का लगा दिया. इस शॉट में उनके बैट का विलो उखड़ गया और दूर जाकर गिरा. जबकि बल्ले का हैंडल उनके हाथ में ही रह गया. इसके बाद भी उन्होंने छक्का जड़ दिया. उन्होंने अपने पुराने बल्ले से 37 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और नए बैट से 22 गेंदों में 66 रन बनाए. 

 

ऐसा रहा मुकाबला

ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान हैरिस ने 136 रनों की पारी खेली. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना सकी. टीम के लिए बेथ मूनी ने 60 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.