डीएनए हिंदी: गुजरात चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में से हैं. पत्नी के चुनाव प्रचार की कमान खुद जडेजा ने संभाल रखी थी. उन्होंने रिवाबा के साथ कई रोड शो और सभाएं भी की थीं. अब चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है. उन्होंने पत्नी को जीत की बधाई देने के साथ जामनगर की जनता के विकास और भलाई के लिए काम करने का अनुरोध भी किया है.
Ravindra Jadeja Tweet Viral
पत्नी की जीत के बाद जडेजा ने गुजराती में एक ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, 'हैलो एमएलए, आप इस जीत की हकदार हैं.' साथ ही, उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया है और अब जामनगर का विकास जोर-शोर से होगा.
रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इस साल की शुरुआत से ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें थीं क्योंकि वह लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी रही हैं. पहले विधानसभा चुनाव में ही उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: सेलेक्शन कमेटी के प्रेसिडेंट होंगे वेंकटेश प्रसाद, BCCI जल्द करेगा ऐलान
India Vs Bangladesh Test Series में नहीं खेलेंगे जडेजा
घुटने में चोट की वजह स स्टार ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था. अब उनके बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर संदेह है. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि जडेजा की चोट अभी ठीक नहीं हुई है और वह बांग्लादेश सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. अब देखना है कि क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी कब तक वापसी होती है. क्रिकेटर के राजनीति में जाने की अटकलें भी हैं और कहा जा रहा है कि वह शायद 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें. हालांकि जडेजा ने कहा है कि अगले 5 साल तक वह क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उसके बाद राजनीति में उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ही छा गया पाकिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, बेन स्टोक्स के धुरंधर चारो खाने चित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.