हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मुक़ाबले में रोहित को बोली आपत्तिजनक बात, प्लेइंग XI से हुए बाहर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 11:34 PM IST

हार्दिक पंडया ने कही आपत्तिजनक बात

तीसरे टी20 मुक़ाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हार्दिक पंड्या, पहले मैच में किया था शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

डीएनए हिंदी: भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले को भारत ने 49 रनों से जीत लिया. इस मुक़ाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर अपने पूराने रंग में दिखे और भारत को तेज शुरुआत दी. रोहित ने अपनी कप्तानी में लगातार 14वें टी20 मुक़ाबले में भारत को जीत दिलाई. मैच के बाद रोहित ने कहा कि आखिरी मैच में वो बेंच को आजमा सकते हैं.

तीसरे मैच में हार्दिक को नहीं मिला मौका

हुआ भी कुछ वैसा ही और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में चार बदलाव हुए. प्लेइंग XI से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया. लेकिन बर्मिंघम टी20 में कुछ ऐसा हुआ, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या को तीसरे टी20 मुक़ाबले में, उसी वजह से मौका नहीं दिया गया.

फील्डिंग सजाने के दौरान कही आपत्तिजनक बात

हार्दिक पंड्या दूसरे टी20 मुक़ाबले में अपने कोटे का दूसरा ओवर डालने से पहले फील्डिंग सजा रहे थे, तभी वो एक खिलाड़ी को अपने हिसाब से प्लेस करना चाह रहे थे, लेकिन उस खिलाड़ी ने रोहित का हवाला देते हुए वहां रहने के लिए कहा, तो हार्दिक पंड्या ने रोहित को आपत्तिजनक बात कहते हुए अपने हिसाब से प्लेस किया.

जिसे एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुआ शेयर किया और पंड्या के अपने सीनियर खिलाड़ी के साथ व्यवहार की आलोचना की.

तीसरे टी20 मुक़ाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानिए कहां देखें मुक़ाबला

इससे पहले भी IPL 2022 के दौरान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करते हुए पंड्या मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के साथ ऐसा कर चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगे, तो इसका गुस्सा उन्होंने शमी पर उतारा और उनसे थर्ड मैन पर कैच लेने की कोशिश न करने पर आपत्तिजनक बात कह दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hardik Pandya rohit sharma cricket news Eng vs India