World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की चोट पर आई बड़ी अपडेट, वर्ल्डकप मैच से हुए बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2023, 02:07 PM IST

Hardik Pandya Injury update

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही बॉलिंग पर गेंद रोकने का प्रयास में अपना बायां टखना चोटिल कर बैठे थे हार्दिक. स्कैन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम की सलाह की दी गई है.

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury Update) को लेकर बड़ी अपडेट आई है. वह वर्ल्डकप मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि स्कैन के बाद पंड्या को आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गए हैं. साथ ही वह टीम के साथ धर्माशाला भी नहीं जाएंगें. बीसीसीआई के अनुसार पंड्या सीधे लखनऊ में भारत-इंग्लैंड मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा सैकड़ा, साथ में तोड़ डाले ये रिकॉर्ड्स

पंड्या की चोट गंभीर नहीं

पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ पंड्या को 9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग के लिए बुलाया. ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला. पंड्या ने दाएं पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की. इस बीच उनका बायां टखना बुरी तरह से मुड़ गया. इसके बाद मैदान पर तुरंत फिजियो आए. उन्होंने शुरुआती ट्रीटमेंट किया, लेकिन पंड्या दोबारा गेंद डालने की स्थिति में नहीं थे. उन्हें मजबूरन फील्ड छोड़ना पड़ा. मैच के दौरान खबर आई कि पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है और वह फील्ड पर वापसी नहीं कर पाएंगे. हालांकि मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि पंड्या की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में माना जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है.

जीत के रथ पर सवार कीवियों के सामने टीम इंडिया का बढ़ा सरदर्द

भारत ने बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. हालांकि पंड्या की चोट ने टीम मैनेजमेंट का सरदर्द जरूर बढ़ा दिया होगा. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम भी लगातार चार मैच जीतकर आ रही है. पंड्या के टीम में होने से इंडिया का टीम बैलेंस काफी अच्छा रहता है. एक तेज गेंदबाज का वह ऑप्शन देते हैं, साथ ही उनके खेलने से बल्लेबाजी भी बढ़ जाती है. दूसरी ओर यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. जहां वर्ल्डकप 2023 के बाकी मैदानों से गेंद ज्यादा स्विंग करेगी. अगर पंड्या इस मुकाबले में खेलते तो भारत मोहम्मद शमी को खिलाने के बारे में सोच सकता था. अब देखना अहम होगा कि टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर का कैसे इस्तमाल करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.