आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने अपना इकलौता वॉर्म-अप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसे 60 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. इससे पहले उपकप्तान आईपीएल 2024 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन भारतीय जर्सी पहनते ही वो अपनी फॉर्म में वापस आ गए हैं. वहीं वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पहले हार्दिक ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बुरे दौर पर चुप्पी तोड़ी है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बुरे दौर को लेकर कहा, "मैं इससे कभी भागूंगा नहीं और इससे लड़ता रहूंगा. मुझे लगता है कि आपको लड़ाई में बने रहना ही होगा. ऐसा होता है कि कभी-कभी आपकी लाइफ में ऐसी परिस्थिति हो जाती है, जहां कई चीजे काफी कठिन लगने लगती है. मेरा मानना है कि अगर आप फील्ड या गेम छोड़ देते हैं, तो आपको वो नहीं मिलेगा, जो आप चाहते हैं या फिर वो नतीजा नहीं आएगा, जिसकी आपको तलाश है."
'बुरा दौर आता-जाता रहता है'- हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने कहा, "मेरे लिए ये काफी मुश्किल रहा है. लेकिन मैं हमेशा प्रोसेस के साथ चला हूं. मैंने हमेशा उन्हें ही फॉलो किया है, जो मैं पहले करता था. आपके साथ ऐसी चीजे होती रहती है. अच्छा और बुरा दौर होता है. ये एक फेज की तरह है, जो आते-जाते रहते हैं. ये पहली बार नहीं कि मैं इस तरह के फेज का सामना कर रहा हूं. मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है. लेकिन मुझे उम्मीद की मैं जल्द ही इससे बाहर आ जाऊंगा."
उपकप्तान ने आगे कहा, "मैंने अपनी सफलताओं का ज्यादा गंभीरता से कभी नहीं लिया है. मैंने अभी तक जो भी अच्छा क्या है, वो मैं जल्द से जल्द भूल जाता हूं और आगे बढ़ता हूं. खराब वक्त भी कुछ इसी तरह है. ये भी गुजर जाएगा. इससे बाहर आना बहुत आसान है, लेकिन आप इसे स्वीकार करे और खेल खेलिए. इससे आप और बेहतर हो सकते हैं. कड़ी मेहनत करते रहिए. क्योंकि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है और आप हमेशा मुस्कराते रहिए."
यह भी पढ़ें- Watch: मैदान में घुसा Rohit Sharma का फैन, अमेरिकी पुलिस ने की बदसलूकी तो 'हिटमैन' पिघला दिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.