MS Dhoni और Virat Kohli से भी बेहतर टी20 कप्तान हैं Hardik Pandya, देखें अब तक के आंकड़े

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jan 27, 2023, 02:16 PM IST

hardik-pandya-captaincy-record-in-t20i-so-far-for-india-has better record to virat kohli ms dhoni

MS Dhoni ने भारतीय टीम की कमान 72 मैचों में संभाली है और 41 बार जीत दिलाई है तो कोहली ने 50 मैचों में 30 बार भारत को जीत दिलाई है.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर पर जिन्होंने पहले ही मौके में अपनी टीम को आईपीएल (IPL 2022) का खिताब जिताया था. हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि वह टी20 वर्ल्डकप 2024 में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं. आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं. पंड्या की कप्तानी में टीम ने धोनी (MS Dhoni) और विराट (Virat Kohli) की कप्तानी से ज्यादा मैच जीते हैं. 

Women's U19 T20 World Cup: न्यूजीलैंड और भारत में से किस टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट, जानें भारत में कैसे देखें लाइव

पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाली थी और वहां शानदार जीत हासिल की. इसके बाद से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपना नाम किया . 8 मैचों में हार्दिक ने 6 मैचों की टीम इंडिया को जीत दिलाई है तो एक बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है और एक मुकाबला टाई रहा है. हालांकि पंड्या ने धोनी और विराट की तुलना में बहुत कम कप्तानी की है. धोनी ने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की और 41 में जीत दिलाई. इस दौरान विनिंग प्रतिशन 60 के आसपास का रहा. 

विराट-धोनी से आगे हैं रोहित

विराट कोहली का रिकॉर्ड धोनी से भी बेहकर रहा. कोहली ने 50 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली और 30 में जीत दिलाने में सफल रहे. इसके अलावा रोहित भी 51 मुकाबलों में टीम का कमान संभाल चुके हैं और 39 में जीत दिलाई है. इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत विराट और धोनी से भी ज्यादा रहा है. हार्दिक ने 8 मैचों में से 6 में जीत दिलाई है और एक मैच ही गंवाया है, जिसका जीत प्रतिशत 81.25 होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.