Ind Vs SL: आखिरी ओवर का रोमांच और अक्षर पटेल की फिरकी, क्या हार्दिक पंड्या को नहीं था खुद पर भरोसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 04, 2023, 12:14 PM IST

Hardik Pandya Ind Vs SL T20

Hardik Pandya On Last Over: पहले टी20 में कप्तान हार्दिक पंड्या ने जब आखिरी ओवर अक्षर पटेल को थमाया तो काफी लोग हैरान थे. 

डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका टी20 (Ind Vs SL 1st T20) में जब आखिरी ओवर करने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल को चुना तो काफी फैंस इससे हैरान थे. मैच के बाद खुद पंड्या ने बताया कि उन्होंने क्यों यह फैसला लिया. हालांकि इसके पीछे जो वजह उन्होंने दी है वह काफी हैरान करने वाली है. टीम इंडिया ने आखिरी बॉल तक चले रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 2 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 

Hardik Pandya ने दिया हैरान करने वाला बयान 
आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 13 रन बनाने थे तो उम्मीद की जा रही थी हार्दिक पंड्या खुद गेंदबाजी करेंगे लेकिन उन्होंने अक्षर पटेल को गेंद थमा दी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'हम गेम हार सकते थे लेकिन मैं यह करना चाहता था. हम एक या दो गेम हार भी जाएं तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं ताकि हम चुनौतियों का का सामना कना सीखें. अच्छी बात है कि टीम के युवा खिलाड़ियों ने आज हमें मुश्किल से बाहर निकाला.' स्पिनर अक्षर ने अंतिम ओवर में 13 रनों का बचाव किया और भारत ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: जिस बॉल पर छक्का मारते थे उसी पर विकेट गंवा बैठे सूर्यकुमार यादव, देखें 

डेब्यू स्टार शिवम मावी ने की बेहतरीन गेंदबाजी
डेब्यू स्टार शिवम मावी ने अपने पहले ही मैच में सबको प्रभावित कर लिया है. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम की जीत पक्की कर दी. मावी के प्रदर्शन की हर ओर तारीफ हो रही है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वानखेड़े में टी20 का सबसे कम स्कोर 162 रन बनाया था लेकिन श्रीलंका की टीम इसके बाद भी हार गई. टीम इंडिया की जीत का श्रेय गेंदबाजों के प्रदर्शन को जाता है. इस मैच में उमरान मलिक ने 2 विकेट चटकाए और उन्होंने एक गेंद 155 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.  

यह भी पढ़ें: नोएडा बॉय शिवम मावी डेब्यू मैच में ही छा गए, 4 विकेट चटका लिखी टीम इंडिया की जीत की कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर