डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा गया है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत के सारे लीग मैचों से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हार्दिक सीधे सेमीफाइनल में उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में हार्दिक फॉलो थ्रू में गेंद रोकन के प्रयास में अपना बायां टखना चोटिल कर बैठे थे. शुरू में हार्दिक की यह चोट छोटी लग रही थी, लेकिन जब वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे तो खबरें आईं कि उनका लिंगामेंट डैमेज हुआ है. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक को चोट से उबरने में लंबा वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हार पर आईसीसी ने लगाया पाकिस्तान पर जुर्माना, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से हो चुके हैं बाहर
कल, 29 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में भिड़ेगी. हार्दिक इस मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं. इससे पहले टीम इंडिया धर्मशाला में न्यूजीलैंड के सामने हार्दिक के बिना उतरी थी. हार्दिक टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए थे. बीसीसीआई ने बताया था कि वह सीधे इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मुकाबले के लिए टीम से जुड़ेंगे. लेकिन हार्दिक की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में कुछ और दिन ठहरने के लिए सलाह दी गई.
हार्दिक ने अभी तक नहीं शुरू की बॉलिंग
चोट के बाद से हार्दिक एनसीए में हैं और उन्होंने बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक अगले अगले सप्ताह तक बॉलिंग शुरू नहीं करेंगे. बीसीसीआई उनके ठीक होने के बाद उनकी फिटनेस का आंकलन करेगी. हालांकि मीडिया में खबरें आईं हैं कि हार्दिक ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
भारत के अगले लीग मैच:
टीम इंडिया लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ने के बाद 2 नवंबर को वानखेड़े में श्रीलंका से भिड़ेगी. जबर फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम 5 नवंबर को ईडन गार्डंस में भिड़ेगी. इसके बाद टीम अपने आखिरी लीग मैच के लिए बेंगलुरु जाएगी. जहां सामने नीदरलैंड्स की टीम होगी. भारत ने अब तक पांच मैचों में पांच जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को दो जीत और चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.