IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या हुए चोटिल, विराट कोहली ने पूरा किया ओवर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2023, 03:55 PM IST

Hardik Pandya Virat Kohli vs Bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर के दौरान ही चोटिल हुए हार्दिक पंड्या. स्ट्रेट ड्राइव शॉट को फॉलो थ्रू में पैर से रोकने के प्रयास में ऐड़ी में लगी चोट. विराट कोहली ने छह साल बाद संभाली गेंद.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेले जा रहे वर्ल्डकप (World Cup 2023) मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं. पंड्या की चोट भारत के लिए बड़ा झटका है. स्ट्रेट ड्राइव शॉट को पैर से रोकने के प्रयास में उनकी ऐड़ी मुड़ गई थी. जिससे वह कराहते नजर आए. फिजियो ने तुरंत मैदान पर आकर पंड्या का उपचार किया. इसके बाद वह खड़े तो हो गए, लेकिन गेंद नहीं डाल पा रहे थे. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ओवर की बाकी तीन गेंदें विराट कोहली ने की.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को चिढ़ाने से डरता है यह बांग्लादेशी दिग्गज, कहा - स्लेज करते ही वह जोश में आ जाता है

पंड्या की चोट भारत के लिए किसी सदमे से कम नहीं

9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक को गेंदबाजी के लिए बुलाया था. ओवर की तीसरी गेंद को बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव किया, जिसे पंड्या ने पैर से रोकने की कोशिश की. इस प्रयास में उनके दाएं पैर के ऐड़ी में चोट लग गई. मजबूरन उन्हें फील्ड छोड़ना पड़ा. उनकी चोट से भारतीय खेमे में हताशा देखी जा सकती थी. वर्ल्डकप 2023 में भारत की उम्मीदों के लिए पंड्या का फिट रहना बहुत जरूर है. क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में पूरा टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है. खबर लिखे जाने तक पंड्या की चोट पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. 

विराट कोहली ने वनडे में छह साल बाद की बॉलिंग

पंड्या के दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मैदान के बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने बाकी की तीन गेंदें की. दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले कोहली गेंद संभालते ही सोशल मीडिया पर छा गए. इसके पीछे कारण भी था कि उन्हें कभी-कभार ही बॉलिंग करते देखा जाता है. कोहली ने वनडे में आखिरी बार छह साल पहले बॉलिंग की थी.

बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के फैसले के बाद बांग्लादेशी ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की है. पारी के शुरू में जसप्रीत बुमराह के स्पेल को सावधानी से निकालने के बाद उन्होंने अपने हाथ खोले. पावरप्ले के आखिरी ओवर में शार्दुल को 16 रन जड़कर उन्होंने बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन पर पहुंचाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Ind vs Ban cricket world cup 2023 Hardik Pandya virat kohli