Hardik Pandya की एक घड़ी की कीमत में दिल्ली में खरीद लेंगे विला या कर सकते हैं पूरे यूरोप का लग्जरी ट्रिप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 14, 2023, 12:19 PM IST

Hardik Pandya Watch Collection

Hardik Pandya Lifestyle: टीम इंडिया के सबसे लैविश और स्टाइलिश लाइफस्टाइव वाले खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के पास महंगी घड़ी और गाड़ियों का भी कलेक्शन है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मंगलवार को उदयपुर में शाही शादी करने जा रहे हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लैविश लाइफसटाइल की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. उनके पास मुंबई में आलीशान फ्लैट है और होमटाउन में बंगला है. इसके अलावा उनकी घड़ियों की कीमत भी करोड़ों में हैं और मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्लू और रेंज रोवर जैसी आलीशान गाड़ियां हैं. जानें इस क्रिकेटर की महंगी घड़ियों की कलेक्शन के बारे में. 

10 करोड़ की कीमत की है एक घड़ी 
साल 2021 में हार्दिक पंड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया था. पंड्या के पास राडो, रोलैक्स जैसी महंगी ब्रांड की कई घड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास इंटरनेशनल ब्रांड के कस्टमाइज घड़ियों का भी कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या की जिस करोड़ों की घड़ी को कस्टम विभाग ने जब्त किया था वह डायमंड स्टड कस्टमाइज वॉच थी जिसे उन्होंने दुबई से खरीदा था. Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 की कस्टमाइज वॉच उनकी पसंदीदा है जिसकी कीमत 10.11 करोड़ बताई जाती है. पंड्या की एक घड़ी की कीमत में दिल्ली-एनसीआर में आप आसानी से एक आलीशान विला खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा की बिकिनी पिक्स देख कहेंगे, यहां तो हॉटनेस ओवरलोडेड है

आलीशान गाड़ियों के भी शौकीन हैं पंड्या 
हार्दिक पंड्या के पास सिर्फ घड़ी ही नहीं कई आलीशान गाड़ियां हैं. उनके कलेक्शन में रेंज रोवर से लेकर ऑडी क्यू 7 तक शामिल हैं. इतना ही नहीं उनके पास हमर भी है. इसके अलावा हार्दिक के कलेक्शन में कई महंगी स्पोर्टस बाइक भी हैं. हार्दिक के पास कार कलेक्शन में मर्सिडीज एएमजी जी63, ऑडी ए6, जीप कंपास, लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन ईवो  मिनी कूपर क्लबमैन, मर्सिडीज जीएलसी 220 शामिल हैं. हालांकि कहा जाता है कि सफेद रंग की रेंज रोवर पंड्या की पसंदीदा कार है. 

यह भी पढ़ें: IPL की यह पति-पत्नी की जोड़ी, विराट कोहली के टीममेट की पत्नी RCB नहीं बल्कि इस टीम के लिए मचाएंगी धमाल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.