Ind Vs NZ ODI: ये कहां से आउट है? पति के लिए खड़ी हुईं नताशा, जानें हार्दिक पंड्या के कंट्रोवर्शियल विकेट पर क्या बोलीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 19, 2023, 07:05 PM IST

Hardik Pandya Out Ind VsNZ 1ST ODI

Hardik Pandya Controversial Out Ind Vs NZ:  हैदराबाद वनडे में हार्दिक पंड्या को गलत तरीके से आउट देने पर उनकी पत्नी नताशा ने भी नाराजगी जाहिर की है. 

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के साथ पहले वनडे (Ind Vs NZ 1ST ODI) में हार्दिक पंड्या को जिस तरीके से आउट दिया गया उसकी काफी आलोचना हो चुकी है. क्रिकेट एक्सपर्ट समेत फैंस इस फैसले पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अब हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने भी इस पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने इस्टांग्राम स्टोरी में इस पर नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि हैदराबाद वनडे में पंड्या को थर्ड अंपायर ने स्टपिंग के आधार पर आउट दिया था. हालांकि तस्वीरों और रीप्ले में साफ दिख रहा है कि गेंद विकेट से नहीं छूई थी बल्कि टॉम लाथम के दस्ताने पहले टकराए थे. 

Hardik Pandya की पत्नी ने निकाला गुस्सा 
इंस्टा स्टोरी में नताशा ने लिखा, 'यहां कहीं बैट तो नहीं है और न ही गेंद का संपर्क विकेट से हुआ है तो फिर आउट कैसे दे दिया.' दरअसल नताशा कहना चाहती हैं कि जब बॉल ने गिल्लियों को नहीं छुआ था फिर उन्हें आउट किस आधार पर दिया गया. हार्दिक पंड्या का इस तरह से आउट होना भारतीय फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला था. 

पंड्या को उस वक्त आउट दे दिया गया जब वह 38 गेंदों में 28 रन बनाकर पूरी तरह से सेट हो चुके थे. मुनाफ पटेल समेत कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें: Shubman Gill ने दोहरा शतक लगाने के बाद पहली बार कही दिल की बात, 1 लाइन में बताया जिंदगी का फलसफा 

दूसरे वनडे में फैंस को हार्दिक पंड्या से बड़ी पारी की उम्मीद
हैदराबाद वनडे में हार्दिक बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं बना सके और मैच में एक ही विकेट ले पाए थे. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि दूसरे वनडे में वह ऑलराउंडर वाला खेल दिखाएंगे. बता दें कि 3 वनडे मैचों के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की भी सीरीज होने वाली है जिसमें पंड्या ही टीम के कप्तान होंगे. इससे पहले वह श्रीलंका टी20 सीरीज में भी कप्तानी कर चुके हैं. भारत फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं. 

यह भी पढ़ें: दूसरे छोर से नहीं मिला साथ, फिर अपनाई ये रणनीति, गिल ने बताई दोहरे शतक की कहानी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.