Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की T20I सीरीज 3-1 से जीत ली है. इस दौरान हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा थे. अब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, लेकिन हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में हार्दिक घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने जा रहे हैं. वह 23 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में वह अपने भाई क्रुणाल पांड्या की अगुआई में बड़ौदा टीम का हिस्सा होंगे.
भाई के साथ खेलेंगे हार्दिक
हार्दिक का घरेलू क्रिकेट में यह कदम उनके लिए और उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से 1 दिन पहले दोनों पांड्या भाई इस टूर्नामेंट में एक्शन में होंगे. क्रुणाल की कप्तानी में बड़ौदा ने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मोहाली में पंजाब से हार गए थे. हार्दिक पांड्या की घरेलू क्रिकेट में वापसी उनके लिए एक नई चुनौती होगी. उन्होंने आखिरी बार बड़ौदा के लिए 2018-19 में रणजी ट्रॉफी खेली थी, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका आखिरी मैच जनवरी 2016 में था, जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं थे.
ये भी पढ़ें- भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में बनाई जगह, जापान को 2-0 से पीटा
हार्दिक पांड्या ने IPL में किया अच्छा प्रर्दशन
जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के साथ IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें हाल ही में इस टीम ने रिटेन किया है. वहीं उनके भाई क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है. वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. इस बीच, बड़ौदा ने घरेलू सत्र में शानदार शुरुआत की है और रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में ग्रुप ए में 27 अंकों के साथ टॉप पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.