ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने से रऊफ ने किया मना, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज करेंगे सख्त कार्रवाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2023, 11:06 AM IST

haris rauf in problem after denying to play test series in australia pcb may take action agianst him

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में खेलने से मना करने पर हारिस रऊफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयार है.

डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलिया में अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में नीचे के ग्रेड में खिसकाया जा सकता है. यही नहीं बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति देने से भी मना किया जा सकता है. रऊफ उन छह खिलाड़ियों में से है जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 40 लाख पाकिस्तानी रूपये से अधिक मासिक वेतन वाला ‘बी श्रेणी’ का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है.  शीर्ष ए श्रेणी में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी हैं. एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ आला अधिकारी हारिस के रवैये से खफा हैं.

ये भी पढ़ें: रिंकू और ऋतुराज के साथ उतरेंगे सूर्या और करवाएंगे इंतजार, यहां देखें संभावित 11

लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद से भी नाराजगी है जिन्होंने हारिस का समर्थन किया है. पाकिस्तान के नये मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने सोमवार को हारिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा ,‘‘ मैने और पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने उससे तफ्सील से बात की और बताया कि कप्तान और कोच दोनों चाहते हैं कि वह आस्ट्रेलिया में खेले. हमने उसे आश्वासन भी दिया कि उसे एक दिन में 10-12 ओवर से अधिक नहीं डालने होंगे.’’ उन्होने कहा ,‘‘हमने टीम फिजियो और ट्रेनर से भी बात की और उन्होंने बताया कि हफीज को फिटनेस की समस्या नहीं है और उसे आस्ट्रेलिया में कोई दिक्कत नहीं होगी.’’ 

अब होगा रऊफ के खिलाफ बड़ा एक्शन

एक सूत्र ने कहा ,‘‘ ऐसी चर्चा है कि अगर हारिस का फोकस सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट पर है तो उसे दिये गए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की समीक्षा की जायेगी क्योंकि वह बी श्रेणी में है और उसे 40 लाख रूपये महीना , मैच फीस , बोनस और आईसीसी राजस्व में पीसीबी के हिस्से का अंश भी मिलता है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ शीर्ष दो श्रेणियों के खिलाड़ियों को सभी प्रारूप खेलने होते हैं । उसके नहीं खेलने पर बिग बैश लीग खेलने के लिये एनओसी भी रोकी जा सकती है.’’

AUS vs PAK टेस्ट सीरीज का ऐसा है कार्यक्रम

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहे टीम को प्राइम मिनिस्टर 11 के साथ 4 दिनों का वॉर्म अप मैच भी खेलना है. पहला टेस्ट 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू होगा. आखिरी दोनों टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेले जाएंगे तो पहला मैच सुबह 7.50 से शुरू होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.