डीएनए हिंदी: 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में 90,000 दर्शकों के सामने जब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाकिस्तान (IND vs PAK World Cup 2022) के खिलाफ अपनी धार दिखाई थी, तो पूरी दुनिया उनकी कायल हो गई थी. पहले उन्होंने अपनी वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पवेलियन भेज दिया फिर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को भी चलता किया. इसके बाद उन्होंने उसी आसिफ अली को आउट किया जिसका कैच छूट जाने की वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी.
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेटेड
अब आईसीसी उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम देने जा रही है. आईसीसी ने अर्शदीप सिंह के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेट किया है. अर्शदीप सिंह के अलावा साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन, न्यूजीलैंड के फिन ऐलन और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को भी आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए नोमिनेट किया है.
AUS vs SA 2nd Test: Nathan Lyon की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका, मेलबर्न में भी प्रोटियाज टीम का बुरा हाल
अर्शदीप सिंह ने अब तक T20I मुकाबलों में 18.12 की औसत और 8.17 इकॉनमी से 33 विकेट चटकाए हैं. इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है और शुरुआती प्रदर्शन देखकर इसे आने वाले समय का स्टार खिलाड़ी कहा जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन ने 36 टेस्ट विकेट चटकाए हैं और अपने छोटे से व्हाइट बॉल क्रिकेट करियर में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
इब्राहिम और फिन एलन भी शामिल
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी झलक दिखाई थी. उन्होंने वनडे में 431 और टी20 में 367 बनाए हैं. न्यूजीलैंड के फिन एलन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा शुरुआती करियर में ही दिखा दिया था. वेस्ट इंडीज और भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ उन्होंने साबित किया कि वह बड़ी टीमों के खिलाफ भी तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं. अपने वनडे करियर के शुरुआती दौर में उनका औसत और स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा है. उन्होंने टी20 में 411 रन 155.09 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.