डीएनए हिंदी: मंगलवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के रद्द होने के बाद एशियन टाइगर्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वर्ल्डकप सुपर लीग स्टैंडिंग (World Cup Super League Standings) में 9वें स्थान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम को इस साल भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 के लिए सीधे क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए 12 अंक चाहिए थे और मैच रद्द होने के वजह से उन्हें सिर्फ 5 अंक मिले हैं. ऐसे में अब श्रीलंका को आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा न्यूजीलैंड की फॉर्म देखकर ये काम उनके लिए आसान नहीं होने वाला है. अंक तालिका में सबसे ऊपर मौजूद न्यूजीलैंड ने पहले वनडे को 198 रन से जीता था और अगर आखिरी मैच भी वह जीत लेते हैं तो श्रीलंका को वर्ल्डकप 2023 का टिकट हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स खेलना होगा.
ये भी पढ़ें: KKR के कप्तान का जोश हाई, नीतीश राणा बोले- धोनी या रोहित नहीं, अपने स्टाइल में करूंगा कप्तानी
अब श्रीलंका ने इस साल के क्रिकेट विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के अपने दावों को मजबूत करने का मौका गंवा दिया. अब श्रीलंका जून और जुलाई के दौरान जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के माध्यम से क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतकर भी श्रीलंका सिर्फ 8वें स्थान पर पहुंच सकती है लेकिन क्वालिफिकेशन कंफर्म होने के लिए उन्हें साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड और बांग्लादेश बनाम आयरलैंड की वनडे सीरीज तक का इंतजार करना होगा. साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के पास भी सीरीज जीतकर सीधे क्वालीफाई करने का मौका है. हालांकि 7 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब सिर्फ एक टीम को ही सीधी एंट्री मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, 22 गेंदों में ठोक दिए 44 रन
श्रीलंका के पास सुपर लीग का सिर्फ एक मैच बचा है, जो वह शुक्रवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से खेलेंगे. अगर श्रीलंका सुपर लीग में आखिरी मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लेती है तो वह आठवें स्थान पर पहुंच जाएंगे. लेकिन क्वालीफिकेशन पक्का नहीं होगा, क्योंकि 10वें स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पास दो मैच हैं और अगर वे दोनों मैच जीत लेते हैं तो उनके 98 अंक हो जाएंगे. इसके अलावा 11वें स्थान पर काबिज आयरलैंड भी सीधे क्वालीफाई कर सकती है.आयरलैंड के पास 68 अंक हैं और वे मई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच जीत लेते हैं तो उनके भी 98 अंक हो जाएंगे.
इन 7 टीमों को मिल चुकी है सीधी एंट्री
श्रीलंका आखिरी मैच जीत लेती है और साउथ अफ्रीका और आयरलैंड अपने सभी मैच हार जाते हैं तो फिर श्रीलंका वेस्टइंडीज, और साउथ अफ्रीका को पछाड़कर सीधे वर्ल्डकप के लिए क्लालीफाई कर लेगी. न्यूजीलैंड 165 अंकों के साथ सबसे ऊपर है तो इंग्लैंड के 155 और भारत के 139 अंक हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने भी वर्ल्डकप 2023 के लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.