डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए स्टार ओपनर शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर गिल पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं, तो उनकी जगह किसी खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा. गिल ने शुरुआती दो मैच डेंगू के कारण नहीं खेला था. चलिए जानते हैं कि अगर गिल प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो उनकी जगह किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा.
ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग-10 में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस कीमत में खरीदे गए स्टार्स
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. इसके साथ ही स्टार ओपनर शुभमन गिल भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. ऐसे में अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा. ईशान ने पहले मैच में शून्य और अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे. लेकिन गिल के आने के बाद किशन का पत्ता ही टीम से कटने वाला हैं.
डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेले गिल
शुभमन गिल को वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मैच से पहले डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था. तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारिक ने बताया था कि गिल के डेंगू था और उनकी प्लेटलेट काफी कम थी, जिसकी वजह से वो टीम के साथ दिल्ली नहीं गए थे. दरअसल, टीम इंडिया ने अपना पहला मैच चेन्नई में खेला था और दूसरा मैच टीम को दिल्ली में खेलना था. हालांकि गिल डेंगू के कारण चेन्नई में ही रुके थें.
क्या जीत की हैट्रिक लगाएगा भारत
भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. उसके बाद टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है और ऐसे में भारत जीत की हैट्रिक की ओर देख रहा होगा. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो वो जीत की हैट्रिक पूरी कर लेगी.
टीम इंडिया की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शफीक, इफ्तिखार अहमद. मोहम्मद नवाज, शदाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ.