डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप में शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में लगी हैं. दिग्गज क्रिकेटर्स ने वर्ल्डकप में अपनी फेवरेट या दावदेरों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इस वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले का दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों का पिछले वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन दोनों में से कोई भी टीम को खिलाबी मुकाबले में जगह नहीं बना पाई थीं. इस बार हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गज इन दोनों को खिताबी जीत का दावेदार बता रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ का मानना है कि दोनों टीमों को मुश्किल होने वाली है. चलिए जानते हैं आखिर वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक तरीके से रन आउट हुआ बल्लेबाज तो सोशल मीडिया पर बना मजाक, देखें वीडियो
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ क्रिकेट के मैदान पर दूरी बनाने के बाद अपने कमेंट से क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरते रहे हैं. राशिद लतीफ क्रिकेट का काफी बारिकी से फॉलो करते हैं और अगर वह कुछ कहते हैं तो उसकी वजह जरूर कुछ होती है. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि एशियन टीमों को यहां मुश्किल हो सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें नई आक्रामक नीति के साथ आ सकती हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान को उनके खिलाफ अलग तरह की मुश्किलें हो सकती हैं.
राशिद ने बताया कहां होगी दोनों टीमों को मुश्किल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां मुझे लगता है कि एशियन टीमों को इन टीमों से मुकाबला करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, खासकर बीच के ओवरों में. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आजकल स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप और स्विच शॉट्स खेल रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड विशेष रूप से बीच के ओवरों में अपने स्पिनरों का उपयोग करने के लिए भी जानी जाती है.
ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- WI से हार के बाद आयरलैंड को हल्के में न ले टीम इंडिया, ये खिलाड़ी खराब कर सकते हैं खेल
“राशिद ने कहा, "यह सबसे करीबी मुकाबले वाले विश्व कप में से एक होगा और मुझे नहीं लगता कि एशियाई टीमों को कोई अतिरिक्त फादया मिलेगा क्योंकि यह भारत में आयोजित किया जा रहा है. 1996 और 2003 विश्व कप में खेलने वाले लतीफ ने यह भी कहा कि भारत सेलेक्शन में संघर्ष कर रहा है और नए खिलाड़ियों को ठीक से सेट नहीं होने देने के कारण वेस्टइंडीज में हाल ही में टी20 सीरीज हार गया. भारतीय टीम प्रबंधन ने कई खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है और अगर मैं उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करूं तो मध्य और निचले क्रम में 4 से 7 तक, उन्होंने लगातार बदलाव के साथ किसी भी नए खिलाड़ी को जमने नहीं दिया है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.