डीएनए हिंदी: मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम भले ही हार गई लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. जब दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए तो तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली लेकिन 55 के स्कोर पर वर्मा भी पवेलियन लौट गए. उसके बाद सू्या के साथ मिलकर रिंकू ने भारतीय टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजीों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने 181 रन का लक्ष्य रखने में सफल रही. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से यह मैच 5 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IPL से संन्यास लेने के बाद लीजेंड्स लीग खेलेंगे MS Dhoni? CEO रमन रहेजा का बड़ा अपडेट
इस पारी की बदौलत आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में रिंकू सिंह को 47 स्थान का फायदा हुआ है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं. टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है. पंड्या तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं तो अक्षर पटेल 15वें स्थान पर खिसक गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में रवि बिश्नोई पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा टॉप 10 में और कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है.
सूर्या अभी भी टॉप पर बरकरार
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं. सूर्या के 865 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से काभी आगे हैं. साउथ अफ्रीका के एडेम मार्करम तीसरे और बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के राइली रूसो 5वें, डेविड मलान छठे, भारत के ऋतुराज गायकवाड 7वें और रिजा हेंनरिक्स एक स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर आ गए हैं. जोस बटलर 9वें और न्यूजीलैंड के ग्लैन फिलिप्ट 10वें स्थान पर हैं.
कोहली और रोहित की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
वनडे रैंकिंग में ज्यादा कुछ बदलाव हुए नहीं हैं. शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं तो केशव महाराज दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज हैं. विराट कोहली वनडे रैंकिंग में तीसरे और रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज तीसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं. वनडे वर्ल्डकप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर हैं तो कुलदीप यादव को 7वें स्थान पर रखा गया है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 10वें स्थान पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.