ICC ने श्रीलंका क्रिकेट को दी खुशखबरी, दो महीने बाद हटाया बैन, जानिए क्या कहा

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jan 28, 2024, 09:50 PM IST

Sri Lanka Cricket Ban, ICC

Sri Lanka Cricket Ban: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट को एक खुशखबरी दी है. आईसीसी ने रविवार 28 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट पर लगे हुए बैन को हटा दिया है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट को एक खुशखबरी दी है. आईसीसी ने रविवार 28 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट पर लगे हुए बैन को हटा दिया है, जो श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत है. श्रीलंका पर पिछले साल 2023 आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बैन लगाया था. वहीं अब आईसीसी ने अपने फैसला को वापसी ले लिया है और उसपर से बैन को हटा दिया है.

यह भी पढ़ें- टूटे अंगूठे से ऑस्ट्रेलिया के काल बने शमर जोसेफ, 7 विकेट लेकर दिलाई ऐतिहासिक जीत

आईसीसी ने कही ये बात

श्रीलंका क्रिकेट पर बैन हटाते हुए आईसीसी ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "आईसीसी बोर्ड ने आज यानी रविवार 28 जनवरी के बैठक की और इस फैसला पर पहुंची है कि अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने की आवश्यकता और यह सुनिश्चित करना कि शासन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है. हालांकि बैन की शर्ते आईसीसी बोर्ड सही समय पर तय करेगी."

आईसीसी ने इस कारण लगाया था बैन

आईसीसी ने साल 2023 यानी पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान राजनितिक हस्तक्षेफ का हवाला देते हुए श्रीलंकन क्रिकेट पर बैन लगा दिया था. उस दौरान आईसीसी ने अपने बयान में कहा था, "आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और फैसला लिया कि श्रीलंका क्रिकेट बतौर सदस्य अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. एसएलसी को बोर्ड से जुड़े सभी मामलों को खुद मैनेज करने की जरूरत है. साथ ही एसएलसी को यह सुनिश्चित करने की आवश्यक्ता है कि श्रीलंका में क्रिकेट के शासन-प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो. बैन की शर्तें आईसीसी बोर्ड उचित समय पर तय करेगी."

बैन के बाद खो दी थी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी श्रीलंका ही करने वाला था. लेकिन आईसीसी द्वारा बैन के बाद श्रीलंका से इसकी मेजबानी छीन ली गई थी. हालांकि सरकार ने कहा था कि वो नए खेल अधिनियम पर काम कर रही है, जिसके बाद खेल प्रशासन में देश की राजतिनीक हस्तक्षेप की मंजूरी नहीं देगा. वहीं इसके बाद आईसीसी भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से राजी नजर आई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.