डीएनए हिंदी: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे क्रिकेट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे के बाद आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में गिल के 743 रेटिंग अंक है और वह भारत के बेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं. बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढकर 87वें स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज को चुना गया T20 Bowler of The Year, चटका चुका है इतने विकेट
वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और ईमाम उल हक तीसरे स्थान पर हैं. भारत के विराट कोहली नौवें और कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं. टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजों में और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन विकेट चटकाने वाले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और वह दुनिया के तीसरे वनडे गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि राशिद खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.
बिना खेले वार्नर को हुआ रैंकिंग में फायदा
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की टॉ20 रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं तो साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन 777 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ईमाम उल हक तीसरे और शुभमन गिल चौथे स्थान पर हैं. विराट कोहली 705 अंकों के साथ 9वें और स्टीव स्मिथ 10वें स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर हैं. डिफेंडिंग वर्ल्डचैंपियन इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 14वें और जोस बटलर 15वें स्थान पर हैं. मुश्फिकुर रहीम और डेविड वार्नर को एक एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 17वें और 18वें स्थान पर हैं.
हारिस रऊफ ने लगाई 7 स्थानों की छलांग
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं तो मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं. मुजीब उर रहमान तीसरे और राशिद खान चौथे स्थान पर हैं. मोहम्मद सिराज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 5वें स्थान पर खिसक गए हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 9वें और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 11वें स्थान पर हैं. शार्दुल ठाकुर 30 और जसप्रीत बुमराह 32वें स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 34वें स्थान पर आ गए हैं. अफगानिस्तान की पहले वनडे में धज्जियां उड़ाने वाले हारिस रऊफ ने 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए 36वां स्थान हासिल कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.