डीएनए हिंदी: आईसीसी ने वनडे क्रिकेट की लेटेस्ट रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी की है. टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. गिल अब चौथे नंबर र पहुंच गए हैं. टॉप 10 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मौजूद हैं. कोहली की रैंकिंग में भी 1 अंक का सुधार हुआ है और अब वह सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं.
मोहम्मद सिराज भी गेंदबाजी में टॉप 10 में पहुंचे
मोहम्मद सिराज अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं और वह टॉप 10 में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं.ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले और दूसरे नंबर पर हैं बाद तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम को परफॉर्मेंस का फायदा मिला है और 13 पायदान ऊपर वह बल्लेबाजी सूची में 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्यों भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर
टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर
टी20 रैंकिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अपनी टॉप पोजिशन बचाने में कामयाब रहे हैं. हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के 3 शीर्ष खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है और उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी MS Dhoni कर रहे धुआंधार कमाई, जितना टैक्स चुकाया उतने में बन जाएगी बॉलीवुड फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.