ODI Top 10 Batsman: Ishan Kishan ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, Shubman Gill टॉप 3 में हुए शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2023, 11:07 AM IST

ICC ODI Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग शुभमन गिल और इशान किशन को बड़ा फायदा हुआ है. दोनों ने ही एशिया कप में अब तक बेहतरीन पारियां खेली हैं.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में ईशान किशन और शुभमन गिल ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के चलते ही लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में दोनों ही युवा बल्लेबाजों को बड़ा फायदा हुआ है. ईशान किशन ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ एक सधी हुई पारी खेलकर टीम की लाज बचाई थी, तो वहीं नेपाल के सामने शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. गिल 750 की रेटिंग के साथ आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर की सीट पक्की की है. वहीं ईशान किशन की रेटिंग में सुधार हुआ है और वे 624 रेटिंग के साथ नंबर 24 पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फिलहाल पहले नंबर पर हैं. बाबर आजम 882 अंकों की रेटिंग के साथ इस लिस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हैं. नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने 151 रनों की शानदार पारी खेली थीं, जिसका  उनकी रेटिंग में भी पॉजिटिव असर पड़ा है. 

ये भी पढ़ें: रऊफ और नसीम ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में धमाकेदार शुरुआत

ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी

नेपाल के खिलाफ शुभमन गिल की 87 रनों की पारी के चलते उनकी आईसीसी रेटिंग में बड़ा सुधार हुआ है और वो नंबर तीन पर आ गए हैं. बता दें कि ईशान किशन ने भारत पाकिस्तान मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों के बीच पल्लेकल में 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनका हार्दिक पंड्या ने बखूबी साथ दिया था और भारत 266 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच चुका था.

यह भी पढ़ें- भारत आते ही BCCI अध्यक्ष ने की पाकिस्तान की तारीफ, पढ़ें आखिर क्यों

मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में 8वें नंबर पर पहुंचे

गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज 652 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं, जबकि कुलदीप यादव इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. इसके अलावा लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.