ICC ODI Team Ranking: घर में चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त, रैंकिंग में भी हुआ बड़ा नुकसान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 23, 2023, 06:52 AM IST

icc odi team ranking team india odi ranking after losing india vs australia odi series 2023 rohit sharma virat

India vs Australia: भारत को डिसाइडर मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की ताजा जारी वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

डीएनए हिंदी: चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे (IND vs AUS 3rd ODI) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली हार के बाद रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) में भी बड़ा बदलाव हुआ है. बुधवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर ही खेल पाई और 269 रन पर ऑलआउट हो गई. 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में ही 148 पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे अधिक 54 रन की पारी खेली तो एस्टन एगर (Aston Agar) ने 4 विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया को मैच के साथ सीरीज भी दिलाई. भारतीय टीम को इससे रैंकिंग में पहला स्थान गंवाना पड़ा है. अब टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि कंगारुओं ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: टॉस से लेकर प्लेइंग 11 तक बदल गए कई सारे नियम, लीग शुरू होने से पहले ही आप सारी डिटेल जान लें

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत शानदार रही. मिचेल मार्श और ट्रेविड हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन की तेज साझेदारी की. हेड 33 रन बनाकर आउट हुए और मार्श भी 47 रन बनाकर पंड्या का शिकार हो गए. स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले ही पंड्या की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. मिडल ऑर्डर में खेलते हुए डेविड वार्नर ने 23 रन बनाए तो मार्नस लाबुशेन ने 28 रन की पारी खेली. दोनों को कुलदीप यादव ने आउट किया. आखिरी में मार्कस स्टोयनिस, सीन एबॉट और एस्टन एगर की पारियों को बदौलत टीम का स्कोर 269 तक पहुंच गया. भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट चटकाए. 

लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए सूर्या

270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी रही. रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. रोहित शर्मा 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए तो गिल ने 37 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया. राहुल 32 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 2 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला लेकिन कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर पहली ही गेंद पर आउट हो गए. आखिरी में लगातार विकेटों के गिरने की वजह से टीम का 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS suryakumar yadav rohit sharma IND vs AUS ODI virat kohli KL rahul