डीएनए हिंदी: भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी टी-20 रैंकिंग (T20 Rankings) में लंबी छलांग लगाई है. युवा ओपनर ने बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस युवा खिलाड़ी की रैंकिंग का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है.
टी-20 में Ishan बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज
इसके साथ ही वह टी-20 में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में ईशान किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 3न मैचों में 164 रन बनाये हैं. सीरीज के 3 में से 2 मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत वह टी-20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में ईशान के बाद केएल राहुल 14वें स्थान पर हैं. राहुल चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खले रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 2 पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं.
यह भी पढे़ं: IPL में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, धोनी के शहर के राहुल त्रिपाठी को मिला मौका
गेंदबाजों की रैंकिंग में भुवी-चहल चढ़े ऊपर
गेंदबाजों की रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी आगे बढ़ने में सफल रहे हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर 7 पायदान ऊपर 11वें जबकि लेग स्पिनर चहल 4 पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है.
Test Ranking में जो रूट टॉप पर
टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. रवींद्र जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष 2 स्थानों पर बने हुए हैं.
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और कोहली क्रमश: सातवें और 10वें स्थान हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Captain: आयरलैंड के साथ 2 टी-20 के लिए टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.