T20 World Cup 2022: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर, आकंड़े देख रह जाएंगे हैरान

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Sep 14, 2022, 10:11 PM IST

India at T20 world cup 

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम 23 अक्टूबर से T20 World Cup 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम की घोषणा हो चुकी है और दो घरेलू टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलना है. उससे पहले चलिए जानते हैं वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिनपर पूरी दुनिया की नजर रहेगी.

T20 World Cup में नहीं मिली Sanju Samson को जगह, अब BCCI के खिलाफ फैंस करेंगे प्रदर्शन

1. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजरों में होंगे. वह एक्टिव खिलाड़ियों में विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 847 रन बनाए हैं और वो भारत की ओर से भी सबसे अधिक विश्वकप में रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

2. विराट कोहली

क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो, टूर्नामेंट कहीं भी हो, विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जो अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लेते हैं. कोहली ने विश्वकप में 845 रन बनाए हैं लेकिन उनके औसत के सामने कोई भी नहीं टिकता है. कोहली का टी20 विश्व कप में 76 का औसत है और वह 21 मुकाबलों में 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

3. जसप्रीत बुमराह

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 7 से भी कम की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह पर सभी विरोधी बल्लेबाजों की निगाहें होगी. सटीक यॉर्कर और तेज रफ्तार से आती हुई बुमराह की गेंद बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकती हैं. बुमराह चोट से वापस लौटेंगे ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या बुमराह उसी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं या कुछ और विविधता के साथ आक्रमण करेंगे. 

T20 विश्व कप से पहले इस भारतीय ने ले लिया अचानक संन्यास, 2007 में बना चुका है भारत को चैंपियन

4. भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज की भुमिका ऑस्ट्रेलिया में सबसे अहम मानी जा रही है. भुवनेश्वर कुमार तब और खतरनाक हो जाते हैं जब दूसरे छोर से उन्हें साथ मिलता है. 77 टी20 मुकाबलों में 84 विकेट हासिल करने वाले भुवी ने हाल ही में शानदार गेंदबाजी की थी और अफगानिस्तान के 5 बल्लेबाजों को 4 रन देकर पवेलियन भेज दिया था.

5. हार्दिक पंड्या

ऑस्ट्रेलिया की पिच हार्दिक पंड्या के लिए अनुकूल मानी जा रही है. तेज रफ्तार से आने वाली उनकी बाउंसर बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. इसके अलावा बल्लेबाजी में वो क्या कर सकते हैं ये पूरी दुनिया देख चुकी है. पंड्या गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. 70 T20I में 884 रन बनाने वाले पंड्या ने 54 विकेट भी हासिल किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.