डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका में होना है. यहां के न्यूयॉर्क शहर में भी अब भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकबला हो सकता है. न्यूयॉर्क से 30 मील दूर आइजनहावर पार्क में स्टेडियम को आईसीसी जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वेन्यू घोषित कर सकती है. हालांकि अभी आईसीसी ने इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले अमेरिका के ब्रोंक्स के वान कॉर्टलैंड पार्क को मेजबानी के लिए चुना जा रहा था लेकिन आईसीसी और न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों के बीच ठोस बातचीत विफल रही जिसके बाद न्यूयॉर्क को एक वेन्यू के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका में क्रिकेट को विस्तार देने के लिए हो रहे प्रयासों का नतीजा ही है कि इस बार अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की तैयारी है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान से छिन जाएगा नंबर 1 का ताज, भारत और ऑस्ट्रेलिया दावेदार
न्यूयॉर्क में ही हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
बता दें कि आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि 20 टीमों का विश्व कप 4 जून को शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा. हालांकि अभी इसके लिए किसी भी प्रकार का शेड्यूल या कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मैच खेला जाएगा.
न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम की क्षमता की बात करें तो यहां एक साथ करीब 34,000 दर्शक मैच देख सकते हैं. ऐसे में न्यूयॉर्क और उसके आस पास रहने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के फैंस के लिए यह मैच किसी तोहफे की तरह हो सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका में फिलहाल कुछ महीने पहले मेजर लीग टी20 का आयोजन हुआ था, जिसमें फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें- किसने तैयार किया वर्ल्डकप का थीम सॉन्ग, कब होगी रिलीज? यहां जानें हर एक जानकारी
खत्म हो सकती है ICC की समस्या
न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क को अगर वेन्यू बना दिया जाता है तो अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में हो रही वेन्यू की समस्या हल हो सकती है. जानकारी के मुताबिक उत्तरी कैरोलिना के मॉरिसविले में चर्च स्ट्रीट पार्क में भी टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच खेले जा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.