आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल ने सभी टीमों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए एक नया नियम लागू किया है, जिसके बाद सभी कप्तानों की टेंशन बढ़ गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून से होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका के हाथों में है. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे को लेकर काफी खबरे चल रही है, जिसके बाद आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है.
वर्ल्ड कप में नहीं होगा रिजर्व डे
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा जाएगा. दरअसल, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है. ऐसे में अगर सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाता, तो सेमीफाइनल और फाइनल के बीच एक भी दिन का गैप नहीं बचता. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 24 घंटे के अंदर दो मुकाबले खेलने पड़ सकते थे. लेकिन अब आईसीसी ने फैसला लिया है कि वो रिजर्व डे नहीं रखेगी.
रिजर्व डे नहीं बल्कि मिलेंगे 4 घंटे?
आपको बता दें कि आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे की जगह एक्स्ट्रा 250 मिनट यानी 4 घंटे 10 मिनट रखे हैं. आईसीसी ने इस लिए ये फैसला लिया है क्योंकि टीमों को दो दिन ना खेलना पड़े और ज्यादा यात्रा ना करने पड़े. पहला सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
अगर रद्द हुआ मैच तो कौनसी टीम पहुंचेगी फाइनल?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश या किसी और कारण के रद्द होता है, तो सुपर-8 की अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. हालांकि अगर अंक बराबर हुए तो बेहतर नेट रन-रेट वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं मैच तभी रद्द होगा, जब बिल्कुल भी मैच खेलने की संभावना नहीं होगी और अंपायर इसका फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें- ICC से शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा ब्लंडर! 24 घंटे के अंदर हो सकते हैं दो मुकाबले
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.