डीएनए हिंदी: विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 3 साल के बाद अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक निकला. इस पारी का का फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भी मिला है. उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है और एक बार फिर उनकी टॉप 20 में वापसी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Virat Kohli) आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में अब 13वें नंबर पर हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन का फायदा अक्षर पटेल को भी हुआ है. दोनों की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
3 साल बाद निकला विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में शतक
विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में शतक का इंतजार फैंस 3 साल से ज्यादा वक्त से कर रहे थे. 23 टेस्ट और 1205 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला. अहमदाबाद टेस्ट में कोहली के शतक का फायदा उन्हें रैंकिंग में भी हुआ है. इस शतक से उन्होंने टेस्ट रैंकिंग्स में 8 पायदान की बड़ी उछाल हासिल की है. अब वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 705 रेटिंग के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: बाबर से क्यों बेहतर हैं शादाब? सिर्फ नाम से नहीं बल्कि काम से मिली है कप्तानी
जडेजा और अश्विन भी पहुंचे टॉप पर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) में शानदार बॉलिंग कने वाली स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. बॉलिंग में आर अश्विन 869 रेटिंग के साथ जेम्स एंडरसन को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा 431 रेटिंग के साथ टॉप पर कबिज़ हैं. अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के ये 3 खिलाड़ी वेस्टइंडीज की पूरी टीम पर पड़ेंगे भारी, जानें क्यों है इनका इतना खौफ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.