2024 में तीन वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, आईसीसी ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म

कुणाल किशोर | Updated:Dec 31, 2023, 09:14 PM IST

नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम तीन वर्ल्ड कप खेलेगी 

भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार ने फैंस को मायूस कर दिया है. नए साल में टीम इंडिया 10 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगी.

डीएनए हिंदी: साल 2023. इस साल का सभी भारतीय क्रिकेट फैंस का बेसब्री से इंतजार था. वजह साफ थी - ODI वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला था. घर में भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. तिसपर से पिछले तीन संस्करण से मेजबान टीम ही वर्ल्ड कप जीतती आ रही थी. इस प्रथा की शुरुआत भारत ने ही 2011 में सह मेजबान रहते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनकर किया था. जिसे देखते हुए लग रहा था कि रोहित शर्मा के रणबांकुरे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देंगे.

टूर्नामेंट की शुरुआत भी मेन इन ब्लू ने धमाकेदार अंदाज में की. लीग स्टेज में सभी टीमों को धूल चटाते हुए टीम सेमीफाइनल में पहुंची. वानखेड़े में न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर एक हाथ रख दिया. अब बारी थी अहमदाबाद में सवा लाख से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति में ट्रॉफी उठाने की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. कंगारू टीम ने 6 विकेट से खिताबी मुकाबला अपने नाम करते हुए भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने पर पानी फेर दिया.

नए साल में भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का मौका

वर्ल्ड कप 2023 की हार के भुला टीम इंडिया नए साल में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकती है. इस साल मेन इन ब्लू के पास तीन-तीन वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा. ये सभी मौके भारत की अलग अलग टीमों के पास होगी. सबसे पहले अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप को अपने नाम करने उतरेगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 19 जनवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच साउथ अफ्रीका में होगा.

इसके बाद सीनियर क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. ये टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की मजेबानी में 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खुद को मांझने का मौका होगा. साल का आखिरी वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होगा. सितंबर में भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. उपमहाद्विप के कंडीशन्स को देखते हुए टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'भारत ने कुछ भी नहीं जीता'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ICC Men's T20 World Cup 2024 Under 19 World Cup Women's T20 World Cup 2024