Women's T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, यहां देखें किसे मिला मौका

मोहम्मद साबिर | Updated:Aug 27, 2024, 01:48 PM IST

icc womens t20 world cup 2024

ICC Women's T20 WC 2024: बीसीसीआई ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यहां देखिए टीम में किसे मौका दिया गया है.

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. हरमनप्रीत सिंह को टीम की कप्तानी मिली है और स्मृति मंधाना उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगी. इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था. टीम इंडिया को अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.  वहीं टीम की 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है. मेंस क्रिकेट टीम ने इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और अब महिला भारतीय टीम वर्ल्ड कप 
ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करने वाली है. 

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी वॉर्म-अप मैच

टीम इंडिया को आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने है. टीम को पहला अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 सितंबर को खेलना है. इसके अलावा टीम 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से अभ्यास मैच खेलेगी. टीम इंडिया को पास वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का काफी अच्छा मौका है. इस बार टीम पुरुष टीम की तरह ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाले है. टीम इंडिया के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेले जाएंगे. 

वर्ल्ड कप 2024 के वेन्यू में हुआ बदलाव

आपको बता दें कि आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में थी. लेकिन उससे पहले बांग्लदेश में विरोध प्रदर्शन होने लगा और तख्तापलट हो गया, जिसकी वजह से आईसीसी ने वेन्यू में बदलाव कर दिया है. वहीं अब आईसीसी ने यूएई को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी है. 

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकार, ए रेड्डी, रेनुका सिंह ठाकुर, हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और एस संजीवन.

रिजर्व- उमा छेत्री, तनुजा कनवर और साइमा ठाकुर.


यह भी पढ़ें- इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने जारी किया शेड्यूल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

icc womens t20 world cup 2024 Womens T20 World Cup 2024 BCCI harmanpreet kaur