U19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित, जानें भारत के मैच कब और किससे होंगे

Written By कुणाल किशोर | Updated: Aug 18, 2024, 04:38 PM IST

भारत अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

Women’s U19 T20 World Cup 2025 Schedule: ICC ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल जारी कर दिया है. मलेशिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जानें भारत किस ग्रुप में है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मलेशिया में होने वाले अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 18 जनवरी को होगा, वहीं फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 41 मैच खेले जाएंगे. भारत को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ ग्रुप-ए में रखा है. अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का ये दूसरा संस्करण है. पहला एडिशन 2023 में खेला गया था, जहां टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. 

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप

  • ग्रुप ए - भारत (ए1), वेस्टइंडीज (ए2), श्रीलंका (ए3) और मलेशिया (ए4)
  • ग्रुप बी - इंग्लैंड (बी1), पाकिस्तान (बी2), आयरलैंड (बी3) और यूएसए (बी4)
  • ग्रुप सी - न्यूजीलैंड (सी1), दक्षिण अफ्रीका (सी2), अफ्रीका के क्वालिफायर (सी3) और समोआ (सी4)
  • ग्रुप डी - ऑस्ट्रेलिया (डी1), बांग्लादेश (डी2), एशिया के क्वालिफायर (डी3) और स्कॉटलैंड (डी4)

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 शेड्यूल

  • 18 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 18 जनवरी: इंग्लैंड vs आयरलैंड, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 18 जनवरी: समोआ vs अफ्रीका क्वालिफायर, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 18 जनवरी: बांग्लादेश vs एशिया क्वालिफायर, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 18 जनवरी: पाकिस्तान vs यूएसए, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 18 जनवरी: न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 19 जनवरी: श्रीलंका vs मलेशिया, बेयूमास ओवल
  • 19 जनवरी: भारत vs वेस्टइंडीज, बेयूमास ओवल
  • 20 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 20 जनवरी: आयरलैंड vs यूएसए, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 20 जनवरी: न्यूजीलैंड vs अफ्रीका क्वालिफायर, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 20 जनवरी: स्कॉटलैंड vs एशिया क्वालिफायर, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 20 जनवरी: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 20 जनवरी: साउथ अफ्रीका vs समोआ, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 21 जनवरी: वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, बेयूमास ओवल
  • 21 जनवरी: भारत vs मलेशिया, बेयूमास ओवल
  • 22 जनवरी: बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 22 जनवरी: इंग्लैंड vs यूएसए, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 22 जनवरी: न्यूजीलैंड vs समोआ, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 22 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया vs एशिया क्वालिफायर, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 22 जनवरी: पाकिस्तान vs आयरलैंड, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 22 जनवरी: साउथ अफ्रीका vs अफ्रीका क्वालिफायर, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 23 जनवरी: मलेशिया vs वेस्टइंडीज, बेयूमास ओवल
  • 23 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, बेयूमास ओवल
  • 24 जनवरी: बी4 vs सी4, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 24 जनवरी: ए4 vs डी4, जेसीए ओवल, जोहोर
  • 25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी2 vs सी3, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 25 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 vs सी2, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 25 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 vs डी1, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 25 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 vs बी3, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 vs डी3, बेयूमास ओवल
  • 26 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 vs डी2, बेयूमास ओवल
  • 27 जनवरी: सुपर सिक्स - बी1 vs सी3, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए3 vs डी2, बेयूमास ओवल
  • 28 जनवरी: सुपर सिक्स - सी1 vs बी2, सरवाक क्रिकेट ग्राउंड
  • 28 जनवरी: सुपर सिक्स - ए1 vs डी3, बेयूमास ओवल
  • 29 जनवरी: सुपर सिक्स - सी2 vs बी3, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 29 जनवरी: सुपर सिक्स - ए2 vs डी1, यूकेएम वाईएसडी ओवल
  • 31 जनवरी: सेमीफाइनल 1, बेयूमास ओवल
  • 31 जनवरी: सेमीफाइनल 2, बेयूमास ओवल
  • 2 फरवरी: फाइनल, बेयूमास ओवल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से